MP e-Nagar Palika नईदुनिया प्रतिनिधि,ग्वालियर। नगर निगम में फिर एक बार आफ लाइन काम चालू होगा। सोमवार से नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी कर वसूली करेंगे। जिसके लिए फिर एक बार रसीद-कट्टे चलन में आएंगे। क्योंकि नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल से शनिवार को एक आदेश मिला है। जिसमें आफ लाइन सेवाएं चालू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर लंबे समय से बंद रसीद-कट्टे एक बार फिर दिखाई देंगे। हालांकि नगरीय प्रशासन का कहना यह भी है कि सोमवार से ई-पोर्टल चालू हो जाएगा, लेकिन संभावना कम है।
गौरतबल है कि नगरीय प्रशासन विभाग के महत्वपूर्ण आनलाइन पोर्टल ई-नगर पालिका पर साइबर अटैक के चलते आनलाइन नागरिक सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो चुकी हैं। ग्वालियर सहित प्रदेश में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र सहित जलकर और संपत्तिकर जमा करने के लिए लोग परेशान हो रहे हैं। ई-नगर पालिका से जुड़े आटोमेटेड बिल्डिंग परमिशन सिस्टम (एबीपीएएस-2) भी साइबर अटैक की चपेट में आ चुका है, जिसके कारण भवन निर्माण की अनुमति के लिए आनलाइन आवेदन भी नहीं हो पा रहे हैं।
सोमवार से सभी जनमित्र केन्द्र पर जन्म-मृत्यु व विवाह प्रमाण पत्र के लिए आफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। जो लोग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान है वह अब अपने आवेदन दे सकेंगे। जबतक की ई-पोर्टल सही होकर नहीं आता है। रसीद कट्टे से वसूल होगा कर-ई-पोर्टल चालू ना होने से जलकर,संपत्तिकर सहित अन्य जितने भी कर है वह लोग आनलाइन जमा नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए अब कर जमा कराने के लिए रसीद कट्टे चालू किए जा रहे हैं। जिससे लोग क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर जलकर,संपत्तिकर आदि जमा कर रसीद प्राप्त कर सकेंगे।
साइबर अटैक के कारण ई नगर पालिका से जुड़े भवन निर्माण की परमिशन आनलाइन नहीं मिल पा रही है। क्योंकि ना तो आनलाइन आवेदन हो पा रहा है और ना परमिशन मिल पा रही है। इस कारण से हजारों की संख्या में हितग्राही परेशान है जो सर्दी के मौसम में भवन निर्माण कराने का विचार बनाकर बैठे हुए थे। क्योंकि ई-पोर्टल चालू ना होने से भवन परमिशन मिलने का काम अटक गया है।
एक तरफ नगर निगम की वित्तीय स्थिति खराब है। टैक्स वसूली से इसमें सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन पोर्टल बंद होने के कारण पिछले 8 दिन से टैक्स वसूली पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार गत 8 दिनों से लोग टैक्स जमा नहीं कर पा रहे हैं। इसके चलते निगम के खजाने में टैक्स की आवक बंद हो चुकी है।
चैंबर आफ कामर्स ने नगर निगम से संपत्ति कर पर लगने वाली दिसंबर माह की पेनाल्टी को विलोपित करने की मांग की है। चैंबर अध्यक्ष डा प्रवीण अग्रवाल का कहना है कि नगर निगम का ई-पोर्टल बंद होने से व्यापारी संपत्तिकर सहित अन्य कर जमा नहीं कर पा रहे हैं। यह समस्या नगर निगम की है इसलिए दिसंबर महीने में कर जमा ना हो पाने के कारण ढाई फीसद पेनाल्टी लगाना गलत होगा। इसलिए मांग की जाती है कि यह पेनाल्टी निगम विलोपित करे।
शासन से आज ही हमारे पास आदेश आया है कि जब तक ई-नगर पालिका पोर्टल चालू नहीं है, तब तक टैक्स वसूली आफ लाइन,रसीद कट्टों के माध्यम से की जाए।हालाकि सोमवार तक पोर्टल चालू करने का आश्वासन मिला है। यदि पोर्टल चालू नहीं होता है तो सोमवार से आफ लाइन व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। -आरके श्रीवास्तव, अपर आयुक्त नगर निगम