ग्वालियर। Coronavirus in Gwalior : मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है। ऐहतियातन लागू किए गए लाॅक डाउन के दौरान लोगों को रोजर्मरा की चीजों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आइये तस्वीरें में देखें ग्वालियर में कोरोना और लॉक डाउन का असर-
ग्वालियर में सोमवार को बैंक खुलते ही ग्राहकों की भारी भीड़ रही, सुरक्षित शाररिक दूरी को नजर अंदाज किया गया।
ग्वालियर के मीरा नगर मुरार में मुंबई से आए संदिग्ध की जांच करने पहुंची टीम।
ग्वालियर के ठाटीपुर दशहरा मैदान पर थोक खरीदी के लिए सोमवार सुबह सब्जी मंडी लगी।
ग्वालियर के दाल बाजार में थोक मार्केट में सोमवार सुबह खरीददारों की भीड़ लगी रही।
ग्वालियर के पिंटो पार्क क्षेत्र में बैंक के बाहर लगी लंबी कतार।
ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर थोक सब्जी विक्रेताओं को सब्जी बेचने की इजाजत दी गई है।
ग्वालियर शहर में सोमवार सुबह से गोल पहाड़िया पर एसबीआई शाखा के बाहर 500 रुपए निकालने के लिए लोगों की लाइन लग गई।
फसल काटने के बाद सभी परिवारजनों ने मिलकर थ्रेसर की मदद से बालियों से गेहूं के दाने अलग कर लिए।
ग्वालियर में कंपू के आजी कॉलेज पर चेेकिंग के दौरान एक युवक को रोकते पुलिसकर्मी।
ग्वालियर में गोला का मंदिर मुरार रोड पर पसरा सन्नाटा।
ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में सन्नाटे में युवक के पीछे दौड़ता सांड।
ग्वालियर के रानीपुरा में घर-घर पहुंचकर आटा वितरित करते पार्षद सतीश सिकरवार।
ग्वालियर में सफाई कर्मचारियों का कंपू हनुमान मंदिर पर सम्मान किया गया।
ग्वालियर शहर में टोटल लॉक डाउन के तहत सड़कों पर वाहन लेकर निकलना सख्त मना है, परंतु लोग हैं के मान नहीं रहे हैं। सड़कों पर गाड़ी लेकर घूमने निकल रहे हैं। इसी दौरान रविवार को माधवगंज चौराहे पर सड़कों पर घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। लेकिन चालन काटते समय फिजिकल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ध्यान नहीं रहा गया।
ग्वालियर में ढोली बुआ पुल लोहागढ़ निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के निवास के आस-पास पुलिस का कड़ा पहरा है।
ग्वालियर शहर में हाई कोर्ट रोड पर लोगों को जागरूक करने के लिए पुतला लगाकर कोरोना वायरस को लेकर चेतावनी दी गई है।
ग्वालियर शहर के मयूर मार्केट स्थित एसबीआई की शाखा में लगी कतार।