नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। शिक्षा विभाग की कछुआ चाल के चक्कर में सीएम राइज के विद्यार्थियों को बस सेवा नहीं मिल पा रही है। वह भी तब जब टेंडर खुले हुए डेढ़ माह का समय बीत चुका है, लेकिन टेंडर खुलने के बाद की प्रक्रिया डेढ़ माह में पूरी नहीं हो सकी। यह प्रक्रिया भी महज आला अधिकारियों के मार्ग दर्शन को लेकर रुकी हुई है।
भोपाल में बैठे इन अफसरों को ना तो उन बच्चों की परेशानी दिखाई दे रही है और न ही समय पर काम कर बस सेवा चालू कराने की जल्दी है। अफसरों के सुस्त रवैया के कारण सीएम राइज के विद्यार्थियों को पैदल ही स्कूल आना जाना पड़ रहा है। गौरतलब है कि सात जून को सीएम राइज स्कूल बस सेवा का टेंडर खोला गया था, लेकिन तकनीकी गड़बड़ के चलते भोपाल से मार्ग दर्शन चाहा गया। डेढ़ माह गुजरने के बाद भी भोपाल के अफसर दिशा निर्देश जारी नहीं कर सके। इसके कारण टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इसको लेकर भोपाल से मार्गदर्शन मांगा गया है, लेकिन अभी तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी हैं।
सीएम राइज स्कूल में बस सेवा शुरू करने के लिए पिछले तीन साल से टेंडर जारी हो रहे हैं, लेकिन किसी न किसी कारण से टेंडर नहीं खुलता जिसके कारण बस सेवा शुरू नहीं हो पा रही है। पिछले दो बार तो टेंडर में भाग लेने के लिए किसी ने बिड नहीं भरी, क्योंकि बस सेवा की जो राशि प्रति छात्र निर्धारित की थी वह काफी कम थी। इस बार राशि बढ़ाई गई तो करीब 60 लोगों ने अपनी बिड भी भरकर दी है पर अब इस तरह की अड़चन आ रही है जिससे टेंडर नहीं खुल पा रहा है।
भोपाल से मार्ग दर्शन अब तक नहीं मिल सका। जिसके कारण टेंडर की प्रक्रिया अटकी हुई है। इस बार भोपाल खुद जाकर इन समस्याओं का समाधान भोपाल के अफसरों से लिया जाएगा जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर बस सेवा चालू शीघ्र कराई जाएगी।
दीपक पांडे, संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग