विक्रम सिंह तोमर. ग्वालियर। फोर्ट रोड पर वर्ष 1967 से संचालित सीएम राइज शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय पिछले लंबे समय से समस्याओं से घिरा हुआ है । ऐसे में स्कूल की छात्राओं को आगामी एक साल तक समस्याओं के निवारण और सीएम राइज स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रहना होगा । इस विद्यालय को सीएम राइज का तमगा तो मिल गया है लेकिन छात्राओं को वह सुविधाएं मुहैया नहीं हो सकी हैं जो सीएम राइज विद्यालय के विद्यार्थियों को मिलनी चाहिए । इन सुविधाओं से वंचित रहने का मुख्य कारण स्कूल परिसर में जगह की कमी का होना है। 450 छात्राओं की क्षमता के साथ संचालित इस स्कूल में पिछले लंबे समय से स्मार्ट क्लासेस की सुविधा, खेल का मैदान, प्रार्थना सभागार जैसी तमाम अनिवार्य सुविधाएं नहीं है। अभी तक विद्यालय में सिर्फ एक इन्फोर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलोजी(आईसीटी लैब) है और सिर्फ एक स्मार्ट क्लास है। वहीं जगह की कमी के चलते स्कूल में रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की प्रयोगशाला भी एक ही कमरे में चल रही है ।
शासन का उद्देश्य सीएम राइज स्कूलों के माध्यम से शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को निजि विद्यालयों जैसी सुविधाएं मुहैया करवाना है । बता दें कि हाल ही में शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय के नवीन भवन के लिए भूमिपूजन खेलगांव के पास हुआ है, साथ प्रस्तावित मास्टर प्लान में छात्राओं के लिए कई सुविधाऐं मुहैया करवाने का भी उल्लेख है । लेकिन विद्यार्थियों को इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए नये विद्यालय परिसर के बनने तक का इंतजार करना होगा । शासन द्वारा नए भवन का निर्माण कार्य पूरा होने का समय दिसंबर 2023 माना गया है ।
स्कूल कर मंडराता है खतरा :-
फोर्ट रोड पर स्थित इस स्कूल के भवन की छत पर टीन शेड डला हुआ है वहीं भवन से बिलकुल सटे हुए बिजली के तीन ट्रांसफार्मर लगे हैं । इन ट्रांसफार्मर तक हाई वोल्टेज का करंट पंहुचाने वाली हाइटेंशन लाइन की केबिल और खुले हुए तार उस टीन शेड से कुछ फीट की दूरी पर ही झूल रहे हैं । ऐसी स्थिति में स्कूल पर हर वक्त खतरा मंडराता रहता है। हालांकि इस समस्या के चलते कुछ महीने पहले स्कूल की प्राचार्या मनोरमा नायक ने बिजली विभाग को पत्र भी लिखा था लेकिन फिर भी अभी तक हालात जस के तस हैं।
परिसर में संचालित है दूसरा प्राथमिक विद्यालय-
स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार परिसर के कक्ष क्रमांक 10 में सुबह 7 से दोपहर 12 तक प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 1 से 5वीं तक की कक्षाएं संचालित होती हैं । अन्य शब्दों में समझें तो इस शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय में ही प्राथमिक विद्यालय ग्वालियर की कक्षाएं संचालित हो रही हैं । एक कक्ष में सुबह 7 बजे से 12 बजे तक कक्षा 1 से 5वीं तक के लगभग 60 विद्यार्थियों को पढ़ाना काफी असुविधाजनक रहता है।
नया भवन करेगा बेडा पार:-
आगामी समय में खेलगांव के पास बन रहे विद्यालय के नवीन भवन में वह सारी सुविधाएं प्रस्तावित हैं जिनकी कमी छात्राओं को यहां महसूस हो रही है । नए भवन में स्मार्ट क्लासेस के साथ एथलीट ट्रैक, बास्केटबाल व फुटबाल ग्राउंड, टेनिस कोर्ट , डांस व म्यूजिक की अलग कक्षाएें, बालिका छात्रावास सहित 15 किमी तक के क्षेत्र से रह रहीं छात्राओं के लिये नि:श्शुल्क आवागमन सुविधा मुहैया करवाई जाएगी । वहीं प्राचार्य और शिक्षकों के लिए भी आवास बनाए जाऐंगे ।
वर्जन-
आगामी समय में छात्राओं को वर्तमान स्थिति से काफी कुछ बेहतर मिल सकेगा । हालांकि इसके लिए सभी को नए भवन का निर्माण कार्य पूरा होने तक इंतजार करना होगा । लेकिन उसके बाद वास्तव में छात्राओं को निजि स्कूलों वाली सुविधाएं शासकीय विद्यालय में मिल सकेगी, जो उनके उज्जवल भविष्य में मददगार साबित होगा । - मनोरमा नायक, प्राचार्य, सीएम राइज शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय, फोर्ट रोड़