Cheetah Project in MP: आज साउथ अफ्रीका से चीते आएंगे ग्वालियर, चिनूक हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे कूनाे
Cheetah Project in MP:शनिवार को साउथ अफ्रीका से चीते ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर सुबह पहुंचेंगे।
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Sat, 18 Feb 2023 09:30:05 AM (IST)
Updated Date: Sat, 18 Feb 2023 09:30:05 AM (IST)
Cheetah Project in MP: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। शनिवार को साउथ अफ्रीका से चीते ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर सुबह पहुंचेंगे। यहां से उन्हें एयरफोर्स के चिनूक हेलिकाप्टर में शिफ्ट कर कूनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह इन चीतों को छोड़ेंगे जिसके लिए पहले वे ग्वालियर आ रहे थे लेकिन अब चापर से सीधे भोपाल से कूनो ही उतरेंगे। यहां स्थानीय स्तर पर प्रशासन के अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। एयरफोर्स स्टेशन पर मुरार एसडीएम व अधिकारी उपस्थित रहेंगे। अधिकारियों के अनुसार चीतों को साउथ अफ्रीका से आने वाले विमान से उतारने के बाद रूटीन परीक्षण किया जाएगा जो वेटरनरी डाक्टरों की टीम करेगी।
पहले की ही तरह कूनों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इस बार भी कूनो में मीडिया सहित अन्य लोगों को दूर रखा गया है। सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री भोपाल से सीधे कूनो पहुंचेगे। पहले वे बाड़े में चीतों को छोड़ेंगे। इसके बाद वे कूनो नेशनल पार्क में चीता मित्रों से संवाद भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि सितंबर माह में 8 चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़े में छोड़ा था। अभी तक वे सभी आठ चीते सुरिक्षत व स्वस्थ्य हैं। इसलिए अब 12 चीतों को अफ्रीका से लाया जा रहा है। अब कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या 20 हो जाएगी। करीब एक महीने बाद पार्क को सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा। क्याेंकि पहले आए चीतों का क्वारंटीन समय पूर्ण हो जाएगा। इस वजह से सैलानी चीतों को देख सकेंगे।