ग्वालियर-चंबल अंचल में आज और कल झमाझम के आसार
मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धवले का कहना है कि इस वक्त दक्षिण पूर्वी और उत्तर पश्चिमी हवाएं ग्वालियर की तरफ आ रही है। इधर ट्रफ लाइन राजस्थान से लेकर बंगाल के बीच जा रही है। इसके चलते ट्रफ लाइन ग्वालियर के ऊपर गुजर रही है। इस कारण से रात से ही बूंदाबांदी शुरू हो जाएगी और शनिवार को तेज वर्षा हो सकती है। यह स्थिति अगले दो दिन रहने की उम्मीदहै।
By Ajay Upadhyay
Publish Date: Sat, 03 Aug 2024 07:57:35 AM (IST)
Updated Date: Sat, 03 Aug 2024 07:57:35 AM (IST)
ट्रफ लाइन अंचल के ऊपर से गुजर रही है। इसलिए झमाझम बारिश होने की संभावना है। HighLights
- हवाओं का चक्रवात बनने से ग्वालियर के ऊपर से ट्रफ लाइन गुजर रही है
- हवाओं का चक्रवात बंगाल से चलकर इलाहाबाद के ऊपर आ चुका है
- शनिवार को तेज वर्षा हो सकती है यह स्थिति अगले दो दिन रहने की उम्मीद है
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। हवाओं का चक्रवात बनने से ग्वालियर के ऊपर से ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके कारण शनिवार को पूरे दिन तेज वर्षा के आसार बने हुए हैं। हवाओं का चक्रवात बंगाल से चलकर इलाहाबाद के ऊपर आ चुका है। इधर झारखंड और पश्चिम बंगाल में निम्न दबाव का क्षेत्र बना तो ग्वालियर-चंबल अंचल में अति वर्षा की संभावना बन सकती है। शुक्रवार की रात को आसमान में बादल रहे जिसके कारण रात का तापमान दो डिग्री सेल्सियस बढ़ गया, जबकि दिन में भी आसमान में बादलों का आना जाना रहने से पारा 1.1 डिग्री घट गया।
ट्रफ लाइन है ग्वालियर के ऊपर
- मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धवले का कहना है कि इस वक्त दक्षिण पूर्वी और उत्तर पश्चिमी हवाएं ग्वालियर की तरफ आ रही है। इधर ट्रफ लाइन राजस्थान से लेकर बंगाल के बीच जा रही है। इसके चलते ट्रफ लाइन ग्वालियर के ऊपर गुजर रही है। इस कारण से रात से ही बूंदाबांदी शुरू हो जाएगी और शनिवार को तेज वर्षा हो सकती है। यह स्थिति अगले दो दिन रहने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद मध्यम वर्षा के आसार बने रहेंगे।
- इधर तटीय क्षेत्रों में गुजरात से लेकर केरल के बीच में एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इस कारण से दक्षिण पूवी हवाएं अपने साथ नमी लेकर ग्वालियर चंबल अंचल में प्रवेश कर रही है। इसके चलते ग्वालियर,दतिया, भिंड और मुरैना में तेज वर्षा के आसार बन चुके हैं। रात के समय आसमान में बादल रहे पर वर्षा नहीं करा सके।
अभी तक 502.6 एमएम बारिश
- अब तक 502.6 एमएम कुल वर्षा शुक्रवार को सुबह साढ़े पांच बजे तापमान 0.8 डिग्री घट गया और 25.8 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह के समय मध्यम धूप ने पारे को बढ़ाने का काम किया और साढ़े आठ बजे 27.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
- इसके बाद जैसे जैसे दिन आगे बढ़ा पारा भी बढ़ने लगा और साढ़े 11 बजे 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन दोपहर के समय में आसमान में बादलों का आना जाना शुरू हो गया और पारा दोपहर ढाई बजे तक 31.6 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच सका। दिन में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- हवा में नमी सुबह के समय 90 फीसद रही और दोपहर के समय 85 फीसद दर्ज की गई। अब तक कुल वर्षा 502.6 एमएम दर्ज की जा चुकी है।
अगले 24 घंटे में कहां पर क्या रहेगी स्थिति
- हरदा, नर्मदापुरम,पचमढ़ी, सीहोर, रायसेन,सांची,भीमबेटका, देवास, बैतूल, खंडवा,ओंकारेश्वर, कटनी, उमरिया, बांधवगढ़, शहडोल, अनूपपुर,अमरकंटक में बिजली के साथ अति वर्षा होने की संभावना है। आगर मालवा, शाजापुर, राजगढ़, भोपाल, बैरागढ़, विदिशा, उदयगिरि, इंदौर, उज्जैन, महाकालेश्वर, सतना, मैहर, डिंडोरी, पांढुर्ना, पेंच, खरगोन, महेश्वर, रतलाम, धोलावाड़, दमोह के साथ-साथ चित्रकूट में मध्यम वर्षा के आसार बने हुए हैं।
- सीधी, धार,मांडू, नरसिंहपुर, श्योपुर-कलां, गुना, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला,कान्हा, जबलपुर,भेड़ाघाट, सागर, शिवपुरी, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर,गांधीसागर बांध, बुरहानपुर में हल्की वर्षा और ग्वालियर, भिंड,मुरैना व दतिया में तेज वर्षा होने की संभावना है।