नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। चेतकपुरी से एजी पुल के बीच स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम कार्य के चलते खोदी गई सड़क से ट्रैफिक बदहाल है। दो दिन पहले पुलिस अधिकारियों ने यहां पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए प्लानिंग की थी। यात्री बसों को आउटर से ही डायवर्ट करने के आदेश एसपी धर्मवीर सिंह ने जारी भी किए, लेकिन यह आदेश सिर्फ कागज तक ही सीमित रहा।
हकीकत में यहां से यात्री बसें अब भी गुजर रही हैं। इसके चलते जाम लग रहा है। सोमवार को यात्री बसों के कारण जाम लगना शुरू हुआ, इसके बाद ट्रैफिक अव्यवस्थित ही रहा। नईदुनिया टीम ने यहां पहुंचकर हकीकत जानी। चेतकपुरी की ओर से एक ही मार्ग से ट्रैफिक गुजर रहा था। यहां सड़क के बीच में डिवाइडर लगाकर वाहनों को डायवर्ट किया गया। झांसी रोड बस स्टैंड और कंपू से आने वाली बसों को इस रूट पर प्रतिबंधित किया गया था।
इसके बाद भी यात्री बसें यहां से गुजर रही थीं। इस वजह से यहां जाम लगना शुरू हुआ। ट्रैफिक पुलिस का जवान यहां मौजूद था, लेकिन बस चालकों को रोका नहीं। बसें यहां से निकलती रही और जाम लगता रहा। स्कूल बसों को लेकर भी कोई प्लानिंग नहीं की गई। दोपहर में जब स्कूलों की छुट्टी हुई तो स्थिति और बिगड़ी। इस स्थिति पर रोजाना परेशानी आती है और व्यवस्था को लेकर उदासीनता है।
यहां पिछले करीब 15 दिनों से ट्रैफिक उलझ रहा है। अब एक ही तरफ की सड़क चालू है। इस पर तीन ओर से ट्रैफिक आ रहा है। हरिशंकरपुरम से भी वाहन यहां आकर मिल रहे हैं, जबकि इसे लेकर प्लानिंग की गई थी। बसें भी आ रही हैं। इससे ट्रैफिक व्यवस्था अब भी बदहाल है। यहां ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस का एक जवान तैनात है। जबकि यहां कम से कम तीन ट्रैफिक प्वाइंट लगाए जाने की जरूरत है। विवेकानंद तिराहे से ही अगर बसों को रोक दिया जाएगा तो बसें यहां से आगे नहीं बढ़ेंगी।
धनतेरस वाले दिन महाराज बाड़ा और सराफा बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। यहां पुलिस अधिकारियों ने जायजा लिया। स्थाई रूप से खड़े वाहनों को हटाने से पहले अनाउंसमेंट होगा, इसके बाद वाहनों को धनतेरस से दो दिन पहले हटवाया जाएगा। एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने बताया कि कारोबारियों के साथ बैठक भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी भ्रमण कर पार्किंग स्थल, डायवर्जन प्वाइंट निर्धारित किए हैं। फाइनल ट्रैफिक प्लान व्यापारियों के साथ बैठक करने के बाद ही तय किया जाएगा।