नप्र, ग्वालियर: शहर में शनिवार शाम से पुलिस ने सड़कों पर चेकिंग शुरू की। इस दौरान ऐसे वाहन चालक टारगेट पर थे, जो कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ाकर चलते हैं। मोडिफाइड साइलेंसर और नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले बुलट सवारों पर भी पुलिस का डंडा चला।
शहर के अंदर से लेकर आउटर तक वाहन चालकों पर शाम सात से रात नौ बजे तक कार्रवाई चली। इस दौरान ऐसे 70 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। सड़कों पर दिनभर ऐसे कई कार सवार निकलते हैं, जो कार के शीशे पर काली फिल्म चढ़ाए रहते हैं। कार के अंदर अनैतिक गतिविधियां चलती रहती हैं। इसमें सबसे ज्यादा शराबखोरी होती है।
वहीं साइलेंसर से गोली जैसी आवाज निकालने वाले और नंबर प्लेट पर उपनाम व चित्र बनाने वाले वाहन चालकों से भी शहर का माहौल बिगड़ता है। सभी सीएसपी और थाना प्रभारी कार्रवाई के लिए सड़कों पर उतरे। शहर में 33 जगह चेकिंग प्वाइंट लगे। यहां यही वाहन चालक टारगेट पर रहे। बचने के लिए कराते रहे सिफारिश: कई वाहन चालकों ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए राजनीतिक रसूखदारों से लेकर पुलिस और अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से भी फोन कराया, लेकिन एक न चली।
पुलिस ने काली फिल्म भी हटाई और मोडिफाइड साइलेंसर वाली बुलट जब्त कीं। रात में गुंडों के घर पहुंची पुलिस, लंबे समय से फरार वारंटी भी पकड़े: पुलिस ने रात में कांबिंग गश्त भी की। इस दौरान लंबे समय से फरार वारंटियों की धरपकड़ की गई। 363 गुंडे, हिस्ट्रीशीटर, जिलाबदर बदमाशों के घर पुलिस पहुंची। पुलिस ने 82 स्थायी और 105 अस्थायी वारंटी पकड़े।
डबरा कृषि उपज मंडी में अपनी उपज बेचने आने वाले किसानों को परेशानी नहीं झेलना पड़ेगी। क्योंकि जिला प्रशासन ने यहां पर स्लाट सिस्टम लागू कर दिया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्लाट व्यवस्था के तहत किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर मंडी में खरीदी-बिक्री कराने के निर्देश डबरा मंडी प्रबंधन को दिए हैं। डबरा कृषि उपज मंडी में लागू की गई स्लाट व्यवस्था के तहत व्यापारियों के लिए शाम छह से रात एक बजे तक का स्लाट निर्धारित किया गया है। इस अवधि में व्यापारी वाहनों में लोडिंग कराकर मंडी से बाहर ले जा सकेंगे। किसानों के लिए रात दो से सुबह सात बजे तक का स्लाट निर्धारित किया गया है। इस अवधि में किसान मंडी में ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य वाहनों से अपना अनाज लेकर पहुंच सकेंगे।