नप्र, ग्वालियर: मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम श्री योजना का लाभ अब दिखाई देना शुरू हो गया है। इस योजना का पहला लाभ ग्वालियर के मुरार निवासी धीरज अग्रवाल को मिला है। 49 वर्षीय धीरज को हार्ट अटैक की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत में सुधार न होने के कारण उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया।
ग्वालियर से दिल्ली का सफर उन्होंने पीएमश्री योजना के तहत मिलने वाली एयर एबुलेंस की सुविधा से तय किया। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के बड़े भाई धीरज अग्रवाल को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। स्वजन उनको उपचार के लिए एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। हालत गंभीर देख डाक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया। फिर पीड़ित को पीएम श्री योजना के तहत एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया।
इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके राजौरिया ने पहले भोपाल संपर्क किया। रात 12 बजे एयर एम्बुलेंस ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंची। एयर एंबुलेंस ने 12 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरी। दिल्ली एक बजकर पांच मिनट पर पहुंची।
रात में एयरपोर्ट बंद था, अधिकारियों ने एयरपोर्ट अथारिटी से संपर्क किया और एयर एंबुलेंस से मरीज को दिल्ली पहुंचाए जाने की जानकारी दी। इसके बाद एयरपोर्ट अथारिटी ने एयरपोर्ट खोला और एयर एंबुलेंस एयरपोर्ट पहुंची। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आरके राजौरिया ने बताया कि बीती रात एयर एंबुलेंस से धीरज अग्रवाल को दिल्ली भेजा गया।