ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सांसद विवेक शेजवलकर ने बुधवार को ग्वालियर में होने जा रहे 1128 करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण की जानकारी साझा की। इसी दौरान सांसद ने कहा कि ग्वालियर में अगले छह से आठ माह में दस हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यमुना एक्सप्रेस वे से ग्वालियर निरावली तक ग्रीन फील्ड हाईवे को लेकर सांसद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इसका शिलान्यास कर दिया जाएगा। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनकी लगातार बात चल रही है।
स्मार्ट सिटी में काम दिख नहीं रहे मीडिया के इस सवाल पर सांसद शेजवलकर ने कहा कि पूरा ग्वालियर स्मार्ट होगा यह ऐसी परियोजना नहीं थी, अलग-अलग हिस्से शामिल हैं। ट्रैफिक सुधार सहित अलग-अलग काम इसमें हो रहे हैं और यह पूरी कंपनी है। चेयरमैन कलेक्टर हैं,इसमें हम जनप्रतिनिधियों में से कोई शामिल नहीं है।
सिांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने स्मार्ट सिटी को लेकर अलग से कंपनी और जिम्मेदार अफसर इसमें शामिल होना बताया, इससे उन्होने अफसरों पर पूरा जिम्मा डाला। हांलांकि स्मार्ट सिटी की बैठकों में सांसद से लेकर जनप्रतिनिधि शामिल रहते हैं। ऊर्जा मंत्री प्रघुन्म सिंह तोमर ने कहा कि एलिवेटेड रोड की सौगात ग्वालियर के विकास को नए आयाम देगी। इसके साथ ही आईएसबीटी की आधारशिला भी रखी जा रही है।
सांसद बोले- देश की राजधानी से रामराजा की राजधानी जुड़ेगा- सांसद शेजवलकर ने कहा- ग्रीनफील्ड सिक्स लेन हाईवे दिल्ली से लेकर ओरछा तक जोड़े जाने का प्लान है। यह एक्सप्रेस वे बनेगा। इसमें ग्वालियर, दतिया भी जुड़ जाएंगे। इस प्रस्ताव पर आगे काम किया जा सकता है। वेस्टर्न बाइपास पर बताया कि वाइल्ड लाइफ की अनुमति लंबित है। डीपीआर तैयार की जा रही है। हरीशंकरपुरम रेलवे पुल को चौड़ा किया जाएगा। साथ ही डबरा में अंडर पास और मोहना में आरओबी यह सभी केंद्र की सेतु बंधन योजना के तहत बनाया जाएगा। यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने एवं ट्रैफिक लोड कम करने की दिशा में उठाए जा रहे प्रयासों के दृष्टिगत सेतु बंधन योजना के अंतर्गत ग्वालियर शहर में कम्पू बस स्टैंड से गोरखी महाराज बाड़ा एवं हजीरा सर्कल में से फ्लाई ओवर निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाकर सड़क परिवजन-राजमार्ग सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को मध्यप्रदेश शासन द्वारा भेजे जा रहे हैं।