नवदुनिया प्रतिनिधि, राघौगढ़। नगर दो वार्डों में गत दिवस हुई करीब पांच मौतों को लेकर दहशत की स्थिति बन गई है। एक ओर लोग बावड़ी के पानी को लेकर आरोप लगा रहे हैं, तो करीब 15 दिन पूर्व हुए एक भंडारे को भी वजह बताई जा रही है। लेकिन मौतों की ठोस वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है।
इसी क्रम में प्रशासन ने मंगलवार को प्रभावित वार्डों का निरीक्षण किया, तो पीड़ित परिवारों से भी मिले। वहीं वार्डों में कैंप भी लगवाया।
उनके साथ नपाध्यक्ष विजयकुमार साहू, बीएमओ धर्मेंद्र श्रीवास्तव सहित पीएचई एसडीओ नीखरा उपस्थित रहे। एसडीएम ने नपाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन टंकियों व बावड़ी से वार्ड में पानी सप्लाई किया जा रहा है, उन्हें पूरी तरह खाली कर तत्काल सफाई कराई जाए।
साथ ही बीएमओ श्रीवास्तव को तत्काल दोनों ही वार्डों में हेल्थ कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। इधर, करीब 15 दिन पूर्व पीपलेश्वर महादेव मंदिर पर हुए भंडारे को लेकर समिति से भी चर्चा की।
यहां उन्होंने बताया कि भंडारे में किसी भी प्रकार का खुला पदार्थ का उपयोग नहीं किया गया था। तेल सहित अन्य खाद्य पदार्थ पूरी तरह पैकिंग में थे।
ज्ञातव्य है कि शनिवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राघौगढ़ दौरे पर थे। यहां उन्होंने मंडी का निरीक्षण किया था। साथ ही किसानों से चर्चा की थी। इसी बीच बातचीत के दौरान वार्ड-5 और 6 में हुई मौतों को लेकर दिग्विजय सिंह ने एसडीएम आनंद व बीएमओ श्रीवास्तव से चर्चा की थी और जांच कराने के निर्देश दिए थे।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम आनंद ने समस्त अधिकारियों के साथ बावड़ी का निरीक्षण किया। इसके बाद मृतकों के स्वजनों से भी मुलाकात की। इस दौरान नायब तहसीलदार, एसडीओपी दीपा डुडवे, बीएमओ श्रीवास्तव, थाना प्रभारी जुबेर खान, सीएमओ हरिप्रसाद जाटव, नपाध्यक्ष विजयकुमार साहू सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य विभाग ने दोनों ही वार्डों की आंगनबाड़ी केंद्रों पर हेल्थ कैंप लगाया है। यहां वार्डवासियों की जांच की जा रही है। फिलहाल कोई कारण सामने नहीं आया है। सभी लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है।
- धर्मेंद्र श्रीवास्तव, बीएमओ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघौगढ़
वार्ड में नपा द्वारा बावड़ी व टंकियों से पानी सप्लाई बंद कर गोपीसागर बांध से आ रहे पानी की सप्लाई दी जाए, ताकि वार्ड में स्वच्छ पानी मिल सके।
- राजेश साहू, पार्षद वार्ड-5 राघौगढ़