मंत्री उमाशंकर गुप्ता का एससी-एसटी स्टूडेंट ने किया घेराव
अनुसूचित जाति-जनजाति के स्टूडेंट को मिलने वाली आवास योजना की राशि नहीं मिलने पर उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता का छात्रों ने घेराव कर दिया।
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 05 Jul 2015 03:07:38 PM (IST)
Updated Date: Sun, 05 Jul 2015 03:41:36 PM (IST)
गुना। अनुसूचित जाति-जनजाति के स्टूडेंट को मिलने वाली आवास योजना की राशि नहीं मिलने पर उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता का छात्रों ने घेराव कर दिया। एक सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचे गुप्ता का स्टूडेंट्स ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर कार्यक्रमस्थल के बाहर खड़े होकर विरोध किया।
जिले के अनुसूचित जाति और जनजाति के स्टूडेंट्स पिछले चार दिन से कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे हैं क्योंकि उन्हें सरकारी योजना की राशि नहीं मिल रही है। वहीं पीजी कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. वीके तिवारी का कहना है कि शासन से राशि नहीं आई है। जितनी राशि आई थी उसे खातों में डाल दिया गया है।
इधर आज उच्च शिक्षा मंत्री गुप्ता वैश्य समाज की जिला इकाई के एक प्रोग्राम में गुना पहुंचे तो स्टूडेंट्स धरनास्थल से वहां पहुंच गए। सैकड़ों की संख्या में छात्र मुंह पर काली पट्टी बांधकर कार्यक्रम स्थल के सामने ही खड़े हो गए। उन्हें समझाने के लिए मंत्री ने नपा अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा को भी कार्यक्रम स्थल से बाहर भेजा लेकिन वे वहां से हटाने को तैयार नहीं हुए।
उनका कहना था कि वे शांतिपूर्वक विरोध कर रहे हैं। छात्रों की संख्या देकर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। पुलिस ने बाद में मंत्री को सुरक्षित वहां से रवाना किया।