Dindori News : डिंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जेसीबी चोर गिरोह के दो सदस्य को समनापुर पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। तीन आरोपित फरार हैं। आरोपितोंं के कब्जे से एक जेसीबी भी बरामद की गई है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी संजय सिंह ने बताया कि 14 जनवरी को फरियादी बबलू सिंह मरावी निवासी ग्राम बसनिया थाना बुआ बिछिया जिला मंडला थाना समनापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बबलू सिंह जो कि जेसीबी मशीन का चालक है, हवन राजपूत की जेसीबी क्रमांक एम 51 डीए 0311 को चलाता है। 13 जनवरी को मालिक हवन राजपूत ने बबलू सिंह से बोला कि ग्राम समनापुर में लगभग 12 एकड़ जमीन पर लेबलिंग का काम करना है। बबलू सिंह ने गांव के ही सरवन कुमार पन्द्रे के साथ जेसीबी मशीन को लेकर समनापुर करीबन रात के 8:30 बजे पहुंचा और खाना पीना खाकर करीब रात 10 बजे जेसीबी मशीन को शिवान्जल लॉज समनापुर के सामने खड़ी कर व लॉक कर चाबी को अपने पास रखी। शिवान्जल लॉज समनापुर में ही दोनों लोग सो गए। 14 जनवरी को सुबह करीब छह बजे उठे तो देखे कि उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजा खटखटाने पर लॉज का मैनेजर आकर उनका दरवाजा खोला तब दोनों कमरे से बाहर निकलकर देखे तो उनके द्वारा खड़ी की गई जेसीबी मशीन नहीं दिखाई दी। बबलू सिंह ने सेठ हवन राजपूत को फोन कर जेसीबी चोरी होने की सूचना दी। समनापुर गांव के आसपास पता तलाश करने पर मशीन का कहीं पता नहीं चला। थाना समनापुर पहुंच चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई।
एसआइईटी का किया गया गठन
एसपी द्वारा एसआइटी का गठन किया गया। टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना और आरोपितों के छत्तीसगढ़ की तरफ जाने की अधिक आशंका पर क्षेत्र में सघन नाकाबंदी की गई। डिंडौरी से बाहर जाने वाले रास्ते के प्रत्येक टोल बैरियर को चैक किया गया। इसी दौरान अन्य मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक जेसीबी मशीन पंडरिया तरफ गई है। छग पुलिस की मदद से ग्राम बीरनपुर थाना लोहारा जिला कवर्धा में हनुमान मंदिर के पास रोड से थोड़ी दूर जेसीबी मशीन खड़ी की गई थी। साथ में एक बेगनआर कार भी थी जो घटना में प्रयुक्त की गई थी। घेराबंदी कर अरोपित वसीम खान उम्र 25 निवासी रायपुर व रमाशंकर गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
किश्त न चुकाने वाले वाहनों को करते थे सीज
आरोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया कि नूर एसोसिएट नामक एजेन्सी में किश्त न चुकाने वाले वाहनों को खींचने का काम करते है। कंपनी से पैसे भी इस काम के मिल जाते हैं। कंपनी की जानकारी के बिना भी लोगों से पैसे वसूल लेते हैं। रायपुर टिकरापारा के यासीन खान, मोसीन खान, दसीम खान, रमाशंकर गुप्ता व रमनीस खरे एक-दूसरे के सहयोग से गाडी खीचने का काम करते हैं। जिन गाडियों के मालिक हमसे संपर्क नहीं करते तब उन गाड़ियों को काटने के लिये छिछौला बार्डर के पास महाराष्ट्र भेज देते है। 13 जनवरी को हम लोगों ने भुआ बिछिया जिला मंडला के हवन राजपूत के जेसीबी मशीन को चोरी कर काटने की योजना बनाई। यसीन खान द्वारा समनापुर क्षेत्र में जमीन समतलीकरण कराने के बहाने हवन राजपूत से बात कर ग्राहक सेवा केन्द्र मोतीनाला से उसके खाता में पैसे डलवाकर समनापुर में शिवांजल लॉज के पास जेसीबी मशीन को बुलवाये। रात्रि में ऑपरेटर व हेल्पर को खाना खिलाकर लॉज में सो जाने पर तय योजना के मुताबिक दोनों को सोते समय कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर जेसीबी को मास्टर चाबी से चालू कर गौराकन्हारी होते हुए बीच जंगल से बजाग बैरियर को बचाते हुए जिला कवर्धा ले गये। जेसीबी को वसीम खान चला रहा था। जेसीबी मशीन को चोरी करने के लिये वसीम खान, यसीन खान, रमनीश खरे शिफ्ट कार व बेगनआर कार से जेसीबी के आगे पीछे चल रहे थे। कर्वधा होते हुए महाराष्ट्र तरफ चोरी कर ले जा रहे थे। तब पुलिस द्वारा आरोपितों को पकड़ लिया गया।
कार्रवाई में रहे शामिल
पुलिस अधीक्षक संजय सिंह द्वारा गठित टीम में एएसपी जगन्नाथ मरकाम के मार्गदर्शन व डीएसपी विजय गोठरिया के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम गठित की गई। कार्रवाई करने वाली टीम में निरीक्षक विजय पाटले, राजेन्द्र बिसेन, उप निरीक्षक रंजीत सैयाम, उमाशंकर यादव, कमलेश मरकाम, एएसआई मनमोहन चौधरी, चंद्रशेखर चौबे, प्रधान आरक्षक फूलसिंह, भरत बसत हेमत सार्वे, आरक्षक देवेन्द्र मरावी, शिवकुमार पूषाम व सायबर सेल से उप निरीक्षक राहुल तिवारी व प्रधान आरक्षक मुकेश प्रधान शामिल रहे।