Dindori News: ग्रामीण ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर लगाई आग
गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
By Jitendra Richhariya
Edited By: Jitendra Richhariya
Publish Date: Mon, 01 May 2023 02:11:27 PM (IST)
Updated Date: Mon, 01 May 2023 02:11:27 PM (IST)
डिंडौरी, नईदुनिया प्रतिनिधि। डिंडौरी जिले के एक गांव में एक अधेड़ उम्र का ग्रामीण शराब पीकर सुबह अपने आंगन में मां के साथ बैठा था और न जाने उसे इतना गुस्सा आया कि अपनी मोटर साइकिल में भरने के लिए बोतल में रखे पेट्रोल को खुद पर डालकर आग लगा ली। मामला जिले के विकासखंड अमरपुर का है जहां के निवासी 45 वर्षीय ग्रामीण ने सोमवार की सुबह अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग लगाने के कारण ग्रामीण गंभीर रूप जुलस गया है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को उसके स्वजनों ने बताया है कि ग्रामीण ने तेज गुस्से में आकर यह कदम उठाया।
शराब पीकर आंगन में मां के साथ बैठा थाः
अस्पताल चौकी पुलिस को दिए बयान में सुरेश यादव पिता भद्दु लाल यादव ने बताया कि वह मजदूरी का कार्य करता है। सोमवार की सुबह वह महुआ शराब पिया हुआ था और अपनी मां कलाबाई यादव के साथ घर के आंगन में बैठा था। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे के आसपास अचानक उसे जोर का गुस्सा आया और बाइक में डालने के लिए बोतल में रखे पेट्रोल को अपने ऊपर डालकर आग लगा ली। जिसके बाद शोर मचाने पर डेरा वाले जगतू पारधी, मां कलाबाई, भतीजी लक्ष्मी बाई, पत्नी सुनीता यादव सहित आसपास के लोग दौड़ का वहां आए और पानी और कपड़ा डालकर आग बुझाई लेकिन तब तक सुरेश सिर से लेकर पैर तक काफी झुलस गया था।
किया गया रेफर, 85 फीसद झुलसाः
पुलिस ने बताया कि जैसे ही सुरेश झुलसा तो उसके स्जवनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को फोन किया और घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके एंबुलेंस पहुंची। पहले 108 एंबुलेंस से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डाक्टरों के अनुसार ग्रामीण लगभग 85 प्रतिशत झुलस गया है। युवक को जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। ग्रामीण के मरणासन्न कथन भी दर्ज कर लिए गए हैं। पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।