Dindori News: डिंडौरी/शहपुरा, नईदुनिया प्रतिनिधि। डिंडौरी जिले के तहसील मुख्यालय शहपुरा का बाजार रविवार को बंद किया गया। इस दौरान रैली निकाली गई और विरोध प्रदर्शन किया गया। दरअसल धार्मिक प्रतिमा के साथ अपमान करने वाले दो युवकों पर कड़ी कार्रवाई और एनएसए लगाने की मांग को लेकर व्यापारियो, आटो चालकों और स्थानीय लोग लामबंद हो गए और दो पहिया रैली निकालकर प्रदर्शन भी किया।
गौरतलब है कि शहपुरा से डिंडौरी मुख्य मार्ग में स्थित आस्था का केंद्र मा शारदा टेकरी के पास स्थित एक धार्मिक प्रतिमा को दो युवकों द्वारा अपमानित किया गया था। इस मामले में पुलिस ने मामला तो दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है, लेकिन इस कार्रवाई से लोग संतुष्ट नहीं है। दोनों आरोपितों पर एनएसए लगाने की मांग की जा रही है। बताया गया कि एनएसए लगाने का आश्वासन दिया था, इसी के बाद दो दिन पहले प्रदर्शन समाप्त हुआ था। अब तक आरोपितो पर आश्वासन के तहत कार्रवाई न होने को लेकर एक बार फिर शहपुरा में विरोध तेज हो गया है।
भगवान की प्रतिमा के साथ आपत्तिजनक हरकत और अपमान के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों ने प्रितमा का शुद्धिकरण किया और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं पुलिस द्वारा प्रतिवेदन इस संबंध में तैयार करने की बात कही जा रही है। घटना के विरोध स्वरूप रविवार को सुबह से ही दुकान पूरी तरह बंद है और ऑटो भी नहीं चल रहे है। इस मामले में विरोध का लोगों को भारी समर्थन मिल रहा है।
ज्ञात हो कि बीते दिनों इस मामले को लेकर स्थानीय व्यापारियों और लोगों ने मिलकर शहपुरा थाने का घेराव किया था। पुलिस द्वारा आरोपितों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है लेकिन लोग आरोपितों पर एनएसए की कार्रवाई करने की मांग लगातार कर रहे हैं।