Dindori News: डिंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के मिशनरी स्कूल जुनवानी में नाबालिक आदिवासी छात्राओं के साथ यौन शोषण के दूसरे मुख्य आरोपित शिक्षक को समनापुर पुलिस ने मंडला जिले के चंदवारा गांव से मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित शिक्षक चंदवारा के जंगल में बनी एक झोपड़ी में छिपा हुआ था। रविवार की सुबह आरोपित को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
मिशनरी स्कूल की जांच के दौरान से ही संबंधित आरोपित शिक्षक खेमचंद बिरको उम्र 23 वर्ष निवासी चंदवारा जिला मंडला फरार था। वह लगातार पुलिस को चकमा देकर अपने रिश्तेदारों के गांव मुर्ता, अंगवार सहित जंगलों में घूम रहा था। उसने अपना मोबाइल भी शुरुआती दौर से ही बंद कर दिया था। रिश्तेदारों पर नजर रखने से आरोपित को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी।
जेल भेजा गया आरोपित
रविवार की शाम उसे पूछताछ के बाद जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। संबंधित शिक्षक स्कूल में पढ़ाने के दौरान भी नाबालिग छात्राओं से सबके सामने अश्लील हरकत करता था। उस पर यौन शोषण की गंभीर आरोप भी है। इस मामले में आरोपित मिशनरी स्कूल का पादरी सनी फादर और वार्डन सविता एक्का को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। दोनों पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बने हुए है।
यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद अन्य मामले भी इससे संबंधित दर्ज किए गए थे, इस मामले के भी आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पादरी सनी केरल का रहने वाला है। केरल में उसकी तलाश करने डिंडौरी पुलिस जाएगी। बताया गया कि आरोपित पादरी सनी के माता-पिता नहीं है।
उसके दो और भाई हैं, जो मिशनरी संस्थानों में पादरी का ही काम कर रहे हैं। यौन शोषण के मामले में सहयोग करने वाली वार्डन सविता एक्का उम्र लगभग 35 वर्ष छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी बताई जा रही है। उसके रायपुर में होने की सूचना पर डिंडौरी पुलिस 3 दिनों से रायपुर में डेरा जमाए हुए हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपित दे रहा पैसे का आफर
गिरफ्तारी के बाद से ही यौन शोषण का आरोपित शिक्षक खेमचंद पुलिस को छोड़ने के लिए कितना पैसा लेना है, इसका ऑफर दे रहा है। बताया गया उसे महज 9 हजार प्रतिमाह ही मिलते हैं, उसके बाद भी उसके द्वारा मनचाहा पैसा देने की बात कहना एक बड़े गिरोह से मदद मिलने की बात सामने आ रही है।
संबंधित शिक्षक ने जुनवानी के ही मिशनरी स्कूल में 12वीं तक अध्ययन किया और यही उसे शिक्षक के तौर पर नियुक्त कर दिया गया था। बालाघाट पुलिस रेंज के आईजी भी डिंडौरी में रुक कर मामले की जांच करने में जुटे रहे। सूत्रों की मानें तो केंद्रीय गृह मंत्रालय स्तर के भी अधिकारी डिंडौरी के मामले और पुलिस की भूमिका की जांच कर रहे हैं। इस मामले में आदिवासी समाज भी खुलकर विरोध में सामने आ रहा है।
पीड़ित छात्राओं को धमकाने और इसी घटनाक्रम से जो अन्य मामले दर्ज हुए हैं, उनके आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग तेज हो रही है। भाजपा द्वारा इसको लेकर जिला मुख्यालय सहित जनपद मुख्यालय में भी प्रदर्शन किया गया है। आज सोमवार को बहुजन समाज पार्टी द्वारा जिला स्तर पर प्रदर्शन कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इनका कहना है
मिशनरी स्कूल में नाबालिग छात्राओं के साथ यौन शोषण के दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस मामले में दो अन्य आरोपित की तलाश पुलिस गंभीरतापूर्वक कर रही है। शीघ्र ही सभी गिरफ्तार कर जेल पहुंचाए जाएंगे। इसी मामले से जुड़े अन्य जो अपराध दर्ज हुए हैं, उनके आरोपितो को भी शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं।
संजय कुमार सिंह, आईजी बालाघाट पुलिस रेंज।