Dindori News : विवाह से पहले कर रहे प्रेग्नेंसी टेस्ट, महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
Dindori News : जिला मुख्यालय में रैली निकालकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Tue, 25 Apr 2023 08:31:14 AM (IST)
Updated Date: Tue, 25 Apr 2023 08:31:14 AM (IST)
Dindori News : डिंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मुख्यमंत्री सामूहिक कन्यादान योजना में विवाह से पहले युवतियों के पंजीयन के दौरान प्रेग्नेंसी टेस्ट कराए जाने के आरोप लगाकर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोषी रामजी साहू की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया। महिलाओं ने रैली निकाल कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन कर कलेक्ट्रेट परिसर में राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह कर कन्याओं का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराते हुए उन्हें अपमानित कर रही है। अधिकारी बताएं कि सिकिल सेल एनीमिया का टेस्ट ब्लड से होता है या फिर यूरिन से। विधायक ओमकार मरकाम ने कहा कि किस नियम के तहत कन्याओं का प्रेग्नेंसी टेस्ट करवा रहे हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगनी उद्दे, तृप्ति परस्ते, मेदनी मरावी, कौशल्या कुशराम, सुमंत्री अयाम, सरला धारिया, प्रेमा साहू, पार्वती धुर्वे, रामवती विश्वकर्मा, प्रमिता सांडया, नीलम सैयाम, शांति बाई, कलिंदिया बाई, उमाशंकर सिंगराम, रामू मरावी, सुदामा यादव, राजेन्द्र ठाकुर, जावेद इकबाल, रामजी साहू, राधेलाल नागवंशी, विनय सांई सहित महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं।