नईदुनिया, डिंडौरी बिछिया (Dindori News)। जिले के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत बिछिया में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही से एक प्रसूता और उसके बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत एसडीएम के नाम पुलिस चौकी में की है।
पीडि़त पति ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही से उसकी पत्नी और बच्चे की मौत हुई है। शिकायत में उल्लेख किया गया कि डिलेवरी में गंभीर लापरवाही व देर रात्रि रेफर कर एंबुलेंस तक नहीं दिया गया। आरोप है कि विलंंब से जबलपुर पहुंचने पर जच्चा बच्चा दोनों की मृत्यु हो गई।
इस मामले में वैधानिक कार्यवाही करने की मांग पीड़ित पति ने की है। पीड़ित राजकुमार यादव निवासी ग्राम ग्राम बिछिया तहसील शहपुरा ने बताया कि उसने अपनी पत्नि पूनम यादव को रविवार की दोपहर 12 बजे बिछिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।
आरोप है कि जहां डॉक्टर नहीं थे। स्टाफ नर्स, डिलेवरी इन्चार्ज अनुगुईगा मार्को ने मरीज का चैकअप किया। इसके बाद कोई इलाज नहीं हुआ। रात्रि 12 बजे एल्गिन हॉस्पिटल जबलपुर रेफर कर दिया गया। पीड़ित ने बताया कि उसे बोला गया कि एंबुलेंस आने में दो घंटे लगेंगे। तुम प्राइवेट वाहन से ले जाओ।
निजी वाहन से रात्रि एक बजे जबलपुर के लिये निकले। एल्गिन हॉस्पिटल पहुंचने पर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर इलाज शुरू हुआ और डिलेवरी में मृत बच्चा ऑपरेशन से निकाला गया।
बताया गया कि इसके बाद महिला की भी मृत्यु हो गई। शिकायत में बिछिया स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण दोनों की मृत्यु होने का आरोप लगाया गया।
शिकायत में बिछिया स्वास्थ्य विभाग की इस गंभीर लापरवाही को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की गई। बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया में इससे पहले भी मनमानी के मामले सामने आते रहे हैं। कार्रवाई न होने से समस्या लगातार बढ़ रही है।
सीएमएचओ डॉक्टर रमेश मरावी ने आरोपों को निराधार बताया है। पुलिस चौकी बिछिया प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिली है। अग्रिम कार्रवाई के लिए शहपुरा एसडीएम को भेजा जाएगा।