डिंडौरी, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले में लोगों की दैनिक जरूरतों के लिए किराना, सब्जी, फल, आटा चक्की, खाद-बीज, कृषि यंत्र, हार्डवेयर, पशु आहार और पंचर बनाने की दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी। दुकानदार और ग्राहकों को फेस मास्क लगाना होगा। शारीरिक दूरी का पालन और हाथों को सैनिटाइज करना होगा। दुकानदारों को परिवार के साथ कोविड से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरी होगा। उक्त निर्देशों का पालन नहीं करने पर दुकानें सील कर दी जाएगी।
सभी हाट-बाजार बंद रहेंगे : बताया गया है कि आगामी आदेश तक जिले के सभी हाट-बाजार बंद रहेंगे। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की उपस्थिति में रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में उक्त निर्णय लिए गए। इस अवसर पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, राजेन्द्र पाठक, कलेक्टर रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अपर कलेक्टर मिनिषा पाण्डेय, एसडीएम डिंडौरी महेश मण्डलोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश मरावी, डीपीएम विक्रम सिंह ठाकुर, वरिष्ठ चिकित्सक एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सुनील जैन, अशोक अवधिया, इंद्रपाल सोनपाली, रेवा पाण्डेय, बृजेन्द्र दीक्षित, प्रभात जैन सहित जिला क्राइसिस समिति के सदस्य मौजूद रहे।
जिले में कोरोना संक्रमण की दर में आई कमी : कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य प्रारंभ है। जिले में टीकाकरण अभियान को एक जन आंदोलन का रूप दिया गया है। जिला, जनपद एवं स्थानीय स्तर पर अधिकारी और कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अभियान में समाज सेवक और समाजसेवी संस्थाएं भी शामिल होकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। इससे टीकाकरण के बेहतर परिणाम आएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है। आज की स्थिति में पाजिटिव मरीजों की संख्या एक सैकड़ा से कम हो गई है। कलेक्टर झा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी व्यक्ति हमेशा मास्क पहनें शारीरिक दूरी का पालन और हाथों को सैनिटाइज करें। घर में रहें, सुरक्षित रहें, बिना किसी वजह के घर से बाहर न निकलें। सर्दी, खांसी और बुखार से पीडि़त व्यक्ति जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या कोविड केयर सेंटर से तत्काल संपर्क कर उपचार कराएं। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए 31 केंद्र बनाए गए हैं। कोई भी व्यक्ति इन केन्द्रो में टीका लगवा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप से टीका लगवाएं, यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। जिले में 82 हजार 226 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। रोजाना टीकाकरण कराने वाले व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में टीकाकरण करने के लक्ष्य को बढ़ाया जाएगा। जिससे टीकाकरण के लक्ष्य को शीघ्र ही पूरा किया जा सके।