Dindori News : समनापुर की खरमेर नदी में कलेक्टर ने उठाया कचरा, साफ की गंदगी
Dindori News : अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणों ने दिया साफ-सफ़ाई कर स्वच्छता का संदेश, नर्मदा सहित क्षेत्रीय नदियों की सफाई के लिए चलाया जा रहा अभियान
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Thu, 13 Apr 2023 10:47:05 AM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Apr 2023 10:47:05 AM (IST)
Dindori News : डिंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में कलेक्टर विकास मिश्रा की पहल पर नर्मदा सहित क्षेत्रीय नदियों की साफ सफाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक रविवार जहां नर्मदा नदी और घाटो की साफ सफाई की जा रही है वहीं अब जनपद क्षेत्रों की नदियों की साफ सफाई शुरू की गई है। इसी क्रम में गुरुवार को जिले के जनपद समनापुर अंतर्गत खरमेर नदी में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कलेक्टर विकास मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों और ग्रामीणो ने खरमेर नदी में साफ-सफ़ाई कर स्वच्छता का संदेश दिया है। बताया गया कि जिस तरह मैया अभियान के तहत मां नर्मदा नदी में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, ठीक उसी तरह अब जिले की अन्य प्रमुख नदियों में साफ सफाई की जाएगी, जिससे लोग स्वच्छता के प्रति जागरुक हो सकें। कलेक्टर ने जिले के लोगो से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि सभी अपने अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखें, जलाशयों को स्वच्छ रखें, कूड़ा-कचरा खुले में न डालें, जिससे सभी प्रकार के प्रदूषण से निजात मिले और वातावरण साफ और स्वच्छ रहे।
गाड़ासरई व अमरपुर में पिछले दिनों की गई साफ-सफाई
जिले के जनपद बजाग अंतर्गत जिले के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र गाड़ासरई मुख्यालय में पिछले दिनों चकरार नदी और जनपद अमरपुर अंतर्गत खरमेर नदी में भी कलेक्टर की पहल पर पिछले दिनों साफ सफाई अभियान चलाया गया था। नदियों के किनारे सहित नदी से कचरे को साफ कर हटाया गया। स्थानीय लोगों ने आगे भी स्वच्छता अभियान जारी रखने की बात कही है।