डिंडौरी के समनापुर में हाथियों के उत्पात के बाद अब जिले में बाघ की दस्तक
मध्य प्रदेश के डिंडौरी में अब तक हाथियों का दल दो बार वापस छत्तीसगढ़ की सीमा में जाकर लौट आया है। इससे लोगों में लगातार दहशत बढ़ रही है। लोग गहाई, कटाई सहित अन्य काम नहीं कर पा रहे हैं। वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को लगातार सावधानी बरतने की समझाइश देने में जुटा हुआ है।
By Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Wed, 20 Nov 2024 02:21:42 PM (IST)
Updated Date: Wed, 20 Nov 2024 02:21:42 PM (IST)
बाघ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है :नईदुनिया। HighLights
- समनापुर वन परिक्षेत्र के ग्राम रंजरा में एक गाय का किया शिकार।
- हाथियों ने आधा दर्जन आवास तोड़े, फसलों को पहुंचाया नुकसान।
- बसाहट के नजदीक तालाब के पास बैठा है, सतर्क रहने की सलाह।
नईदुनिया, गोरखपुर डिंडौरी (Dindori News)। जिले में पिछले एक सप्ताह से छत्तीसगढ़ के जंगल से आए हाथियों का उत्पात कम नहीं हो रहा है। इसी बीच बुधवार को जिले के समनापुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम रंजरा में एक बाघ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है
एसडीओ वन सुरेंद्र जाटव ने बताया की बसाहट क्षेत्र के नजदीक तालाब के पास बाघ सुबह से बैठा है। उसने एक मवेशी का शिकार किया है। ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।
जानकारी जुटाने में वन विभाग का अमला लगा है
एसडीओ वन ने बताया कि संबंधित बाघ मंडला जिले की ओर से आया है। इसके बारे में जानकारी जुटाने में वन विभाग का अमला लगा हुआ है।
आधा दर्जन मकानों को तोड़ने के साथ फसलों को भी क्षतिग्रस्त किया था
- हाथियों के दल ने पश्चिम करंजिया वन परिक्षेत्र में आधा दर्जन मकानों को तोड़ने के साथ फसलों को भी क्षतिग्रस्त किया था।
- बताया गया कि चार हाथियों के दल ने वनग्राम सहजना में बुधवार की देर रात धान की फसल को नुकसान पहुंचाया था।
- किसान मोती पिता बिरसिह, जयलाल पिता बिरसिह,रामसिंह पिता दुखीराम, गेदसिह पिता समारु की फसल प्रभावित हुई है।
घर में रखे अनाज खाकर आवश्यक सामग्री जमीन पर बिखेर दिए
हाथियों ने बोयरहा ग्राम में चार मकानों में तोड़फोड़ कर घर में रखे अनाज खाकर आवश्यक सामग्री जमीन पर बिखेर दिए।पीड़ित मकान मालिकों के नाम सोनवती दलसिंह,बैशाखू सिंह,मिट्ठू लाल ,रामदयाल बताया जा रहा है।