धार। नगर पालिका परिषद द्वारा सोमवार को स्वागत द्वार का भूमिपूजन किया। शहर में बारिश होने से भूमि पूजन नपा कार्यालय में ही किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक नीना वर्मा, अध्यक्षता नपा अध्यक्ष पर्वत सिंह चौहान, विशेष अतिथि कालीचरण सोनवानिया थे। इंदौर रोड जेतपुरा लक्ष्मी गोशाला के पास 27.10 लाख रुपये की लागत से प्रवेश द्वार बनाया जाएगा।
इसी तरह देवीजी रोड स्थित स्वागतद्वार 22.51 लाख की लागत निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजन किया गया। साथ ही 11.10 लाख से निर्मित त्रिमूर्ति चौराहा स्थित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर पार्षद लक्ष्मीबाई, पार्षद नीलू गनावा मादी, पार्षद बंटी डोड, पार्षद मनीष प्रधान, पार्षद पुष्पा बालकृष्ण चावड़ा पार्षद शीखा राहुल वर्मा, बिहारी डोडिया, वाकिफ मोहम्मद, कोसर शकील खान, मोहन डामोर, मसीतअली, रवि मेहता, राजेश सिसौदिया, कमल दुबे, हुकुम लश्करी, हेमलता जयराज, पूजा हीरा मौर्य, आकाश सोनी, भूरी बाई, सिद्धार्थ भूरिया, जया बबलू कुशवाह, विपिन राठौर, सपना रिंकू यादव, अनीता ओमप्रकाश, नेहा रजत रजत प्रजापति, कुसुम राठौड़, रंजीता सुनील चौहान, अजय फकीरा, जमना रवि निनामा, शिव पटेल सहित नपा के अधिकारी विजय कुमार शर्मा, पल्लवी पाल, राकेश बेनल, जाकीर रंगरेज, दिव्या सोलंकी सहित नपा के कर्मचारी उपस्थित थे। जानकारी संजयसिंह ठाकुर ने दी।
सरदारपुर में डेंगू के दो मरीज मिले
सरदारपुर। नगर में डेंगू पैर पसारने लगा है। यहां एक सप्ताह में दो मरीज सामने आए हैं। नगर में फागिंग मशीन से धुआं नहीं किया जा रहा है। समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो डेंगू के मरीज बढ़ने का अंदेशा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुछ संदिग्ध मरीज भी मिले हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज के घर पहुंच गई थी। सर्वे कर लार्वा ढूंढकर नष्ट किया गया। परिवार के सदस्यों को सावधानी बरतने की जानकारी दी। बारिश के मौसम में मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में बीमारी बढ़ने का डर बना हुआ है। शीघ्र दवाई का छिड़काव व मशीन के माध्यम से धुआं करवाना चाहिए। नगर परिषद सीएमओ चंद्रकांत जैन ने बताया कि धुआं करवाने के साथ दवाई का छिड़काव शीघ्र करवाया जाएगा।मलेरिया अधिकारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि सरदारपुर में दो मरीज डेंगू के पाए गए है। कुछ संदिग्ध मरीज भी हैं। टीम लोगों को सावधानी रखने के उपाय बता रही है।