धार, धरमपुरी। विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी की रविवार को करंट लगने से मौत हो गई। कर्मचारी विद्युत पोल पर चढ़कर सुधार कार्य कर रहा था। इसी दौरान विद्युत सप्लाय शुरू होने से उसे करंट लग गया। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद अन्य कर्मचारी व मृतक के स्वजन उसे लेकर सामुदायिक अस्पताल पहुंचे। स्वजन ने विद्युत वितरण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया व कंपनी के अधिकारी को निलंबित करने की मांग की।
रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे विद्युत वितरण कंपनी का आउटसोर्स कर्मचारी अंकित बारिया निवासी मुंडला ग्राम निमोला के पुनर्वास स्थल पर एक विद्युत पोल पर चढ़कर सुधार कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसके साथ एक अन्य कर्मचारी बबन भी था। सुधार कार्य के दौरान ही अचानक विद्युत सप्लाय शुरू हो गया।
इसकी वजह से पोल पर चढ़े कर्मचारी अंकित को करंट लगा और वह पोल से नीचे गिर गया। उसे तत्काल सामुदायिक अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पश्चात निजी अस्पताल में भी ले गए, किंतु वहां भी उसके जान बचाने के प्रयास विफल रहे।
इसके बाद पुनः उसे पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक अस्पताल में लाया गया। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक कर्मचारी के स्वजन ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। स्वजन कंपनी के अधिकारी को अस्पताल में बुलाने की मांग करने लगे।
उपस्थित रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ जेई दिलीप राठौड़ ने अपना मोबाइल बंद कर लिया व कहीं चले गए। इससे नाराज रिश्तेदारों ने उनके निलंबन की मांग की।
हंगामे के बाद विविकं के ग्राम सुंद्रैल में पदस्थ अधिकारी यहां पहुंचे। उनके समक्ष रिश्तेदारों ने मृतक को कंपनी से मिलने वाली सहायता राशि, बीमा क्लेम सहित अन्य मांग का लिखित आश्वासन लिया। इस दौरान टीआइ संतोषसिंह यादव बल के साथ मौके पर मौजूद थे।