Madhya Pradesh News: धार। मनावर के कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा की शादी में नेताओं का जमावड़ा लगा। यह दिन धार-सुसारी- मनावर-कुक्षी तहसील के भैंसलाई गांव सोमवार को इस भीषण गर्मी के दौर में राजनीतिक गर्मी भी दे गया। यहां पर मनावर से कांग्रेस के विधायक हीरालाल अलावा की शादी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंचे बधाई भी दी। सीएम ने विधायक के साथ कुछ समय के लिए हाथ मे तीर कमान लेकर नृत्य भी किया।
Madhya Pradesh News: VIDEO मनावर के कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा की शादी में नाचे मुख्यमंत्री शिवराज#mpnews #dharnews https://t.co/knbLCTwmcK pic.twitter.com/bqHaK9pXQR
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 2, 2022
वही दोपहर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी हीरालाल अलावा शादी की बधाई देने के लिए पहुंचे थे । गौतलब है कि मनावर विधायक हीरालाल अलावा कांग्रेस की टिकट से चुनाव जीते थे पर वे आदिवासियों में अच्छी पैठ रखने वाले जयस के संरक्षक भी हैं ऐसे में कहीं ना कहीं उनकी शादी में भाजपा और कांग्रेस दोनों के प्रदेश स्तर के आला नेताओं का जमावड़ा कहीं ना कहीं आदिवासी वोट बैंक पर अपनी पैठ को ओर गहरी करना भी हो सकता है।
सोमवार को कुक्षी तहसील के निसरपुर ब्लाक के गांव भैंस लाई में सुबह 11:30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हेलीकॉप्टर से पहुंचे उनके साथ पूर्व मंत्रियों कुक्षी विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल विजयलक्ष्मी साधो कांतिलाल भूरिया सचिन यादव प्राचीलाल मीणा विधायक हीरालाल राव को बधाई देने के लिए पहुंचे।
इसके बाद दोपहर में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा के प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल के साथ विधायक हीरालाल अलावा को शादी की बधाई दी। शाम 4:00 बजे के लगभग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हेलीकॉप्टर से भैंैंसलाई पहुंचे और यहां पर वे विधायक हीरालाल अलावा के घर पहुंच कर शादी की बधाई दी।
साथ ही दोनों ने कुछ देर तक हाथों में तीर कमान लेकर मामा नाश्ते में नजर आए। गौरतलब है कि हीरालाल अलावा की शादी 3 मई मंगलवार को है आज उनकी शादी की रस्म में मामेरा के साथ शाम को प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया है। ऐसे में राजनीतिक हलकों में यह भी कहा जा रहा है शिवराज मामा अपने भांजे हीरालाल के लिए मामेरा लेकर आए हैंं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पास में ही हो रही एक अन्य शादी में वर वधु को आशीर्वाद दिया।