MP School Exam: नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। सरकारी स्कूलों में कक्षा चौथी से लेकर आठवीं तक परीक्षाओं की शुरुआत 20 दिसंबर से होने जा रही है। इस बार इस परीक्षा के पैटर्न में बदलाव राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा किया गया है। परीक्षा के दौरान पिछले वर्षों की तरह प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी बल्कि प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका अलग-अलग रहेंगे।
इस बदलाव से परीक्षा के दौरान परीक्षा सामग्री की कमी की स्थिति से निपटने में आसानी रहेगी, पूर्व में प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका की फोटोकापी करवाने व अन्य इंतजाम में कई दिक्कतें आती थीं, इसमें समय भी अधिक लग जाता था। पूरे जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा चौथी से लेकर आठवीं तक में 63 हजार से अधिक विद्यार्थी हैं। जिला शिक्षा केंद्र देवास से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल तक प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका आती थी।
इसमें ऊपर प्रश्न और नीचे उत्तर लिखने की जगह रहती थी। इस बार उत्तर पुस्तिका अलग रहेगी, प्रश्न पत्र अलग। उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों के क्रमांक दर्ज रहेंगे जहां पर बच्चों को उत्तर लिखना है। अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के लिए पिछले दिनों भोपाल से उत्तर पुस्तिकाएं मिल चुकी हैं जिनका वितरण जिला शिक्षा केंद्र द्वारा बीआरसी के माध्यम से जनशिक्षा केंद्रों तक करवा दिया गया है।
परीक्षा के तीन से चार दिन पहले प्रश्नपत्र आने की संभावना है। परीक्षा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों द्वारा स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में डीपीसी पीके जैन, एपीसी विकास महाजन, मुकेश निगम ने लोहारपिपल्या, टुमनी आदि गांवों के स्कूलों में पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पहली से तीसरी तक परीक्षा नहीं
कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी में आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) के तहत अध्यापन करवाया जा रहा है। इसमें अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का प्रावधान नहीं किया गया है। इसके तहत शैक्षणिक सत्र के दसवें, बीसवें और तीसवें सप्ताह आवधिक आकलन करके बच्चों के अध्यापन के स्तर को परखा जाता है।
विधानसभा चुनाव के कारण डेढ़ माह आगे बढ़ी परीक्षा सरकारी स्कूलों की कक्षा चौथी से आठवीं तक की परीक्षा 6 नवंबर से 14 नवंबर के बीच होना प्रस्तावित थी लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण इसकी तारीख करीब डेढ़ महीने आगे बढ़ाकर 20 दिसंबर से कर दिया गया है।
इस अवधि में निजी स्कूल व मदरसा शामिल नहीं है, इनको अपने स्तर से परीक्षाएं करवाना थीं, हालांकि इनके प्रश्न पत्र राज्य शिक्षा केंद्र के ब्लू प्रिंट के अनुसार रखना व उसकी एक प्रति डाइट कालेज में जमा करवाना अनिवार्य थी।
यह है परीक्षाओं का शेड्यूल कक्षा चौथी व पांचवीं की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक होगी जबकि कक्षा छठी से आठवीं की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे होगी। कक्षा चौथी, पांचवीं में 20 दिसंबर को प्रथम भाषा हिंदी/अंग्रेजी, 21 को गणित, 22 को द्वितीय भाषा हिंदी/अंग्रेजी, 23 को पर्यावरण अध्यापन, 27 दिसंबर को अतिरिक्त भाषा उर्दू/हिंदी/ संस्कृत का पेपर होगा। वहीं छठी से आठवीं तक 20 दिसंबर को प्रथम भाषा हिंदी/अंग्रेजी, 21 को गणित, 22 को द्वितीय भाषा हिंदी/अंग्रेजी, 23 को विज्ञान, 27 को तृतीय भाषा, 28 को सामाजिक विज्ञान का पेपर होगा।
एपीसी विकास महाजन के अनुसार अर्द्ध वार्षिक परीक्षा महत्वपूर्ण है, पालक इसे गंभीरता से लें। इस परीक्षा के 20 प्रतिशत अंक वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाएंगे इसलिए सभी बच्चें परीक्षा दें, अनुपस्थित न रहें। यदि कोई विद्यार्थी यह परीक्षा नहीं देता तो फिर पुन: परीक्षा जैसा कोई विकल्प नहीं है।
इस बार परीक्षा में बदलाव भोपाल स्तर से हुआ है। प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका की जगह प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका अलग-अलग रहेगी। उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण करवा दिया गया है। स्कूलों का निरीक्षण कर परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। - पी.के. जैन डीपीसी देवास