कोरोना वायरस से बचाव के लिए न्यायालय भी सजग
बहुत ज्यादा अनिवार्य प्रकरणों की ही सुनवाई की जाएगी
बागली (नईदुनिया न्यूज)। कोरोना का खौफ न्यायालय परिसर एवं एसडीएम कार्यालय पर भी दिखने लगा है। पक्षकारों की आमद कम करने के लिए न्यायालय भी सजग हो गया है। इस बाबत एडीजे राजकुमार यादव ने अभिभाषकों की बैठक लेकर बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत अधिसूचना के तहत यह प्रयास किया जाए कि न्यायालय परिसर में जनसमूह एकत्रित नहीं हों।
अधिवक्ताओं से अपेक्षा की जाए कि वे वादकारियों को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए निरुत्साहित करें। पक्षकारों व अधिवक्ताओं की अनुपस्थिति के कारण कोई प्रतिकूल आदेश पारित नहीं किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अत्यावश्यक प्रकृति के वादों को छोड़कर अन्य वादों में मध्यस्थता स्थगित कर दी जाए।
कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये न्यायालय में बहुत ज्यादा अनिवार्य प्रकरणों की ही सुनवाई की जाएगी। शासन द्वारा बचाव के लिए दिए गए सुझाओं का अनुपालन कड़ाई से किया जाए। हाथ मिलाकर अभिवादन करने से बचा जाए। इस आदेश के बाद न्यायालय परिसर में सन्नाटा रहा। महिला अभिभाषकों ने मुंह पर मास्क लगाकर न्यायालय परिसर में पक्षकारों के हाथ सेनेटाइजर से धुलाए और कोरोना से बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी। अभिभाषक राजेंद्र शिवहरे एवं महेंद्र पाटीदार ने बताया कि इतिहास में पहली बार 15 दिन तक न्यायालय में पक्षकारों को उपस्थित रहने के मामले में सभी तरह की छूट मिली है। न्यायालय में दूरदराज से ग्रामीण आते हैं और दिनभर भारी भीड़ रहती है। ऐसे में न्यायालय में लगी बंदिश से यह संक्रमित बीमारी फैलने से रुकेगी।
19 बीजीएल 02ः बागली के न्यायालय परिसर में मास्क पहने महिला वकील सेनेटाइजर से हाथ साफ करवाते हुए।-नईदुनिया
----------------
कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाया जन जागरण अभियान
करनावद। कर्णेश्वर इंडेन गैस द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए जन जागरण अभियान चलाया गया। गैस एजेंसी पर आने वाले उपभोक्ताओं को कोरोना से बचाव की जानकारी दी और हाथ सेनेटाइजर से साफ कराए। लोगों से आग्रह किया कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए सफाई का विशेष ध्यान रखें। प्रत्येक घंटे अपने हाथों को साबुन से धोएं। साथ ही अपने मुंह पर मास्क एवं कपड़ा बांधकर रखें। इस अवसर पर कर्णेश्वर इंडियन के प्रोपाइटर विकास जोशी, अरुण शर्मा, पवन बागवान, राजेंद्र राजपूत, राजेश सोनी, पवन राणा, इंदर जाटव सहित कई उपभोक्ता उपस्थित थे।
19 केएआर 03ः करनावद में गैस एजेंसी संचालक सेनेटाइजर से उपभोक्ताओं के हाथ धुलाते हुए।-नईदुनिया
--------------
कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताएंगे
नेवरी/हाटपीपल्या। शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय नेवरी द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ. गिर्राज बॉथम के दिशा-निर्देशन में ग्राम नेवरी एवं आसपास के क्षेत्र में कोरोना से बचाव हेतु आयुर्वेदिक औषधि का वितरण क्रमवार किया जाएगा। जानकारी औषधालय के प्रभारी डॉ संजय शर्मा ने देते हुए बताया कि 20 मार्च को ग्राम नेवरी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी, कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों की उपस्थिति में इस वायरस से बचाव के तरीकों को समझाया जाएगा।्रसाथ ही आयुर्वेदिक औषधि त्रिकटु चूर्ण, संशमनी वटी एवं नस्य लेने हेतु अणु तेल का वितरण और फायदे भी बताए जाएंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा इस रोग के कारण, बचाव और रोकथाम के लिए बैनर, पेंपलेट्स और औषधियां प्रदान की जा रही है।्र
----------------
सामूहिक अनुष्ठान व नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ निरस्त
हाटपीपल्या। स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ पर 25 मार्च से सामूहिक नवरात्र अनुष्ठान और नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरु होने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा की दृष्टि से इसे स्थगित कर दिया गया है। गायत्री परिवार ट्रस्ट के गिरीशचंद्र गुरु ने सभी परिजनों से निवेदन किया है कि इसके संक्रमण से बचने के लिए सतर्क रहें, इससे बचाव के लिए यह जरुरी है कि बड़े आयोजनों को रोका जाए। सभी परिजन नवरात्र अनुष्ठान और यज्ञ को अपने घर पर ही परिवार के साथ संपन्न करें। उन्होंने बताया कि सभी परिजन अपने-अपने संपर्क क्षेत्र में एक कुंडी यज्ञ घर-घर में कराएं और परिजनों को रोज अपने घर में 24 आहुतियों से संपन्न होने वाली यज्ञ चिकित्सा करना सिखाए। अपने यज्ञ में प्रयुक्त की जाने वाली हवन सामग्री में गूगल जैसी कीटाणुनाशक औषधियों को मिलाएं। गायत्री शक्तिपीठ पर प्रतिदिन गायत्री महामंत्र और महामृत्युंजय महामंत्र का जाप और विशेष आहुतियां यज्ञ में समर्पित की जा रही है।
---------------
जैन समाज का वार्षिक मेला निरस्त
खातेगांव। कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन की अपील के मद्देनजर नेमावर में पिछले 175 वर्षों से चेत्र सुदी चतुर्थी और पंचमी को लगने वाला जैन समाज का वार्षिक मेला निरस्त कर दिया गया है। जानकारी देते हुए सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र ट्रस्ट नेमावर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश काला, मेला संयोजक सतीश कासलीवाल, शिखर पट्ठा ने बताया कि यह पहला अवसर है जब मेला निरस्त हो रहा है। इस वर्ष यह आयोजन 28-29 मार्च को होना था। बुधवार को मेला आयोजन समिति ने खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी से मिलकर मेला निरस्त करने की जानकारी दी।
---------------
चंद्रकेशर का मेला स्थगित
चापड़ा। देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन के आदेश पर आगामी दिनों में होने वाले क्षेत्र के कई कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। जनपद बागली सीईओ अमित व्यास ने बताया कि चंद्रकेशर में लगने वाला मेला भी निरस्त कर दिया है। पंचायत के रोजगार सहायक अलकेशदास वैष्णव ने बताया कि इस वर्ष कुंड में स्नान पर भी पाबंदी लगी है। अंबे माता मंदिर समिति के अध्यक्ष बद्रीलाल पाटीदार ने बताया कि नवरात्र में माताजी के मंदिर में सिर्फ दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं हवन होगा। इसके अतिरिक्त सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं।
-------------
अस्पताल में बढ़ रही सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या
पीपलरावां। मौसम परिवर्तन के साथ ही सर्दी-जुकाम के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। नगर के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन 100 से 125 मरीज आ रहे हैं। नागरिकों में कोरोना के संक्रमण का भय बना हुआ है। इस भय से भी मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। मेडिकल ऑफिसर आसिफ शेख ने बताया कि पिछले आठ दिनों से ओपीडी में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अधिकतर मरीज सर्दी-खांसी के इलाज के लिए आ रहे हैं। जांच करते हुए आवश्यक इलाज कर रहे हैं। साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं।
19 पीआरडब्लयू 03ः पीपलरावां के स्वास्थ्य केंद्र में मरीज की जांच करते हुए डॉ. आसिफ शेख।-नईदुनिया