
Dewas News नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। इन दिनों चारों ओर चाइनीज मांझे का कहर है। कातिल धागा लोगों को लहूलुहान कर रहा है और जिम्मेदार मौन हैं। सरकारी आदेश जारी कर कर्तव्य निभाया, लेकिन सख्त कार्रवाई नहीं की। नतीजा...जानलेवा धागा खून बहा रहा है। एक के बाद एक लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन अफसरों को पता नहीं चल पा रहा कि यह धागा कहां से आ रहा। न बेचने वालों ने परवाह की न पतंग उड़ाने वालों ने। जिनसे कार्रवाई की उम्मीद थी वे भी सरकारी खानापूर्ति से अधिक कुछ नहीं कर सके।
शहर में बीते कुछ दिनों में करीब आधा दर्जन लोग चाइनीज मांझे का शिकार हो चुके हैं। किसी का हाथ कटा तो किसी के गले में जख्म हुआ, लेकिन खून के छींटे भी जिम्मेदारों को नहीं जगा सके।
मकर संक्रांति आते ही चाइनीज मांझे का कहर शुरू हो जाता है। अपनी कुछ देर की खुशी के लिए लोग इस कातिल मांझे का उपयोग कर पतंग उड़ाते हैं और राहगीर इसका शिकार होते हैं। दोपहिया वाहन सवारों के लिए तो इन दिनों बिना सुरक्षा के घर से निकलना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि कब कहां गले में जानलेवा धागा लिपट जाए कोई नहीं जानता। कहर बरपा रहे इस चाइनीज धागे का खौफ इतना है कि कुछ लोग हेलमेट के साथ मफलर बांधकर बाइक पर निकल रहे हैं तो कुछ इधर-उधर देखकर भय में वाहन चला रहे हैं। बावजूद इसके हादसे रूक नहीं रहे।
शनिवार को नगर निगम के सामने एक्टिवा सवार तुषार तलरेजा चायनीज मांझे का शिकार हुआ और गले में घाव हुए। रविवार को घटनाएं बढ़ गई और देवास शहर में कई जगहों पर चार से पांच लोग हादसे का शिकार हुए।
कैलादेवी मंदिर चौराहे के पास एक महिला के गले में चाइनीज धागे से जख्म हुआ तो बस स्टैंड पर आदिल नामक युवक का हाथ चोटिल हुआ। एक बच्चे का कान इस धागे से कटा और गहरा जख्म हुआ। अधिकांश ने जिला अस्पताल पहुंचकर इलाज करवाया।
चाइनीज मांझे से हो रहे हादसे के बाद जिम्मेदार जागे। नगर में रविवार को नगर परिषद, राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पतंग दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। इससे पतंग व मांझा बेचने वालों में हड़कंप मच गया। चूड़ी बाखल स्थित दुकान के पास से अज्ञात बालक से चाइनीज डोर की चकरी जब्त की एवं पंचनामा बनाया।
नगर परिषद सीएमओ विष्णु प्रसाद देवड़ा ने बताया कि नगर परिषद, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
नेवरी में युवक का गला कटामहूखेड़ा निवासी सुनील पुत्र सागर चाइनीज मांझे का शिकार हुआ। उसके गले में गहरा घाव हुआ। स्वजन पास के अस्पताल लेकर गए। 108 पर सूचना दी। घटना के बाद लोगों ने सवाल उठाए कि प्रतिबंध होने के बाद भी चाइना डोर का इस्तेमाल हो रहा है और लोग शिकार हो रहे हैं।