नईदुनिया प्रतिनिधि, दतिया: रतनगढ़ माता के लख्खी मेले में शनिवार तक 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शन करने का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान करीब 7500 लोगों के बंध भी काटे गए। रविवार को भाईदूज होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है।
दीपावली की दौज पर रतनगढ़ में हर वर्ष यह लक्खी मेला आयोजित होता है। इस बार मेला शुक्रवार से आरंभ हुआ, लेकिन गुरुवार से ही श्रद्धालुओं का रतनगढ़ माता एवं कुंअर बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। एसडीएम अशोक अवस्थी ने बताया कि मेले में शाम तक लगभग 25 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे।
इस बीच मेले में आने वाले श्रद्धालुजन सर्पदंश से पीड़ित का बंध खुलवाने के लिए मां के दरबार में लगातार पहुंचते रहे। जहां नीम का झोंका और जल मिलते ही पीड़ित के स्वस्थ होने का चमत्कार देख माता के जयकारों से परिसर गूंजता रहा। कलेक्टर संदीप माकिन एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा शुक्रवार से ही मेले में रुके।
मेले के नोडल अधिकारी ने बताया कि रतनगढ़ मेले में गुरुवार से लेकर शनिवार सुबह 10 बजे तक ही 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए थे। इसके बाद भीड़ कुछ कम होने लगी थी। दौज तिथि लगते ही फिर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा। शाम तक 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन किए। श्रद्धालुओं को देखते हुए मुख्य रास्तों पर भंडारे और नाश्ते का भी इंतजाम किया गया। स्थानीय लोगों व समाजसेवियों ने इस दौरान पेयजल और खाने की व्यवस्था की।