भांडेर। नईदुनिया न्यूज
भांडेर नगरीय क्षेत्र में भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार 16 अप्रेल शाम 6 बजे से सोमवार 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक की अवधि के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इसे लेकर शुक्रवार दोपहर जनपद पंचायत सभाकक्ष में स्थानीय प्रशासन की पहल पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें एसडीएम अरविंद सिंह माहौर, एसडीओपी मोहित कुमार यादव, प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत हेमंत सूत्रकार, तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी, बीएमओ डा.आरएस परिहार सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बैठक में एसडीएम ने कहा कि भांडेर नगरीय सीमा क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू को लेकर निर्देशों का यदि कोई उल्लंघन करता पाया जाता है तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पंजीकृत किराना व्यवसाई होम डिलीवरी के माध्यम से सामान की आपूर्ति करा सकेंगे। नगरीय सीमा क्षेत्र में शराब विक्रय पर पाबंदी रहेगी। वैवाहिक कार्यक्रम या अन्य बड़े आयोजन पर रोक रहेगी। मंदिरों-मस्जिदों में पूर्व में निर्धारित संख्या अनुसार ही पूजा-इबादत की जा सकेगी। रामनवमी जैसा बड़ा आयोजन विगत वर्ष की तरह इस बार भी मंदिरों पर नहीं हो सकेगा।
वैवाहिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध पर जताई असंतुष्टि
बैठक में मौजूद कार्यकारी मंडलम शहर कांग्रेस अध्यक्ष भांडेर ब्रह्म प्रकाश बुधौलिया ने वैवाहिक कार्यक्रम पर पूर्ण रोक को लेकर अपनी असंतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि जिन लोगों के यहां वैवाहिक आयोजन पूर्व से तय हो चुके हैं, उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है। ऐसे में आयोजन को एकाएक निरस्त करना मुश्किल भरा होगा। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ना अति आवश्यक है। इसके लिए ऐसे कठोर निर्णय लिए जाने आवश्यक हैं। बैठक में रूपसिंह सेंगर, अब्दुल जब्बार सुपर, शहर काजी एहतिशाम, रामजीवन छोटे राय, बड़े मंदिर के पुजारी घनश्याम दास, प्रमोद पुजारी, धीरज पाराशर आदि मौजूद रहे।