दतिया । नईदुनिया प्रतिनिधि।
बच्चों द्वारा बनाए गए माडल नवाचार से परिपूर्ण एवं समाज उपयोगी हैं। विज्ञान के प्रति छात्रों की यह रुचि एक दिन देश के काम आएगी। यह बात एडीएम रुपेश उपाध्याय ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर गत दिवस जवाहर नवोदय विद्यालय बीकर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय प्राचार्य राकेश त्रिपाठी एवं उपप्राचार्य डा.ललन झा ने भारत के महान वैज्ञानिक सीवी रमन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुरुआत की। तत्पश्चात प्राचार्य राकेश त्रिपाठी ने डा.सीवी रमन के जीवन एवं उनकी खोज रमन प्रभाव के बारे में बताया तथा छात्रों को भी विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी, चित्रकला, विज्ञान आधारित स्वरचित कविता पाठन, विज्ञान प्रश्नोतरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विद्यालय के विज्ञान क्लब एवं उपरोक्त कार्यक्रम प्रभारी रविकांत मिश्रा पीजीटी रसायन शास्त्र ने डा. रमन के जीवन पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भविष्य में आगे बढ़ने तथा देश के महान वैज्ञानिकों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। मिश्रा ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओ में सफलता प्राप्त करने संबंधी सुझाव दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक पीजीटी फिजिक्स वीके खंडेलवाल ने कहाकि हमें अपने भारतीय वैज्ञानिकों पर गर्व होना चाहिए। इस प्रकार के आयोजन छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए बहुत उपयोगी है। ऐसे कार्यक्रमों में छात्रों को अधिक संख्या में सहभागिता करनी चाहिए।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित विभिन्ना प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में विद्यालय के वीके खंडेलवाल, प्रतिमा सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ऋतुराज वशिष्ठ, प्रीति श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, उमाशंकर सिंह, पंकज चौबे, हरप्रीत कौर तथा एसडी विश्वकर्मा उपस्थित रहे। विज्ञान माडल प्रतियोगिता में 26, चित्रकला प्रतियोगिता में 42, स्वरचित कविता पाठन में 11 तथा विज्ञान प्रश्नोत्तरी में 15 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों ने विज्ञान और मानव जीवन पर उसका प्रभाव विषय पर अपने चित्र बनाए तथा विभिन्ना समाज उपयोगी मॉडल जैसे आवारा पशुओं से विद्युत ऊर्जा का उत्पादन, स्मार्ट सिटी, आक्सीजन गैस उत्पादन, स्मार्ट टेस्टर तथा पेट्रोलियम उत्पादन जैसे समाज उपयोगी माडल प्रस्तुत किए।
संयोजक रविकांत मिश्रा ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर एमपी आर्या, एसपी एस लोधी, केएस यादव, जीतेंद्र धसमाना, एके सक्सेना, सरिता त्यागी, रंजीत तिवारी, पवन रजक, सरोज सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।