Datia News: शादी समारोह में बारात के बीच हर्ष फायर, पुत्र की मौत, पिता घायल
Datia News: गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम सुनारी में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायर की घटना में 7 वर्षीय पीयूष बघेल की मौत हो गई। जबकि पिता पवन बघेल घायल हो गया। रविवार रात गांव में आयोजित शादी समारोह में युवक श्याम बघेल बंदूक लेकर आया था।
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Mon, 19 Feb 2024 11:34:37 AM (IST)
Updated Date: Mon, 19 Feb 2024 11:34:37 AM (IST)
Datia News: दतिया. नईदुनिया प्रतिनिधि। गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम सुनारी में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायर की घटना में 7 वर्षीय पीयूष बघेल की मौत हो गई। जबकि पिता पवन बघेल घायल हो गया। रविवार रात गांव में आयोजित शादी समारोह में युवक श्याम बघेल बंदूक लेकर आया था। बारात के दौरान डीजे पर नाचते वक्त हर्ष फायर करने से यह दर्दनाक हादसा हो गया। हर्ष फायर से वहां पास ही खड़े बालक पीयूष को गोली लग गई। जिसने ग्वालियर ले जाते बक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं मृत बालक के पिता पवन बघेल को घायल अवस्था में जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची गोराघाट थाना पुलिस ने श्याम बघेल के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। फायरिंग करने के बाद आरोपित मौके से भाग गया। पुलिस आरोपित को तलाश रही है। हालांकि अभी तक उसका पता नहीं चला।