नईदुनिया, दमोह (Damoh News)। दमेाह में गुरुवार की दोपहर एक पिता ने पहले अपनी छह साल की बेटी को जहर पिलाया इसके बाद खुद भी पी लिया, जिससे कुछ देर बाद बेटी की मौत हो गई।
पिता की हालत गंभीर होने पर इलाज हेतु जबलपुर रेफर किया था लेकिन जबलपुर ना ले जाने पर दमोह में ही इलाज के दौरान पिता की भी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार जमुनिया हजारी निवासी नंदकिशोर यादव की चार बेटियां हैं मझली बेटी श्रद्धा छह को सर्दी जुखाम था, जिससे गुरुवार की दोपहर दो बजे वह अपनी बेटी श्रद्धा को लेकर दमोह जाने की बात कहकर घर से रवाना हुआ था।
दोपहर 2.40 बजे नंदकिशोर ने अपने छोटे भाई जनकलाल को फोन किया कि गांव के बाहर पहाड़ी पर उसने व बेटी ने जहर पी लिया है। हम लोगों की लाश लेने आ जाना यह सुनकर जनकलाल अन्य लोगों के साथ पहाड़ी पर पहुंचे, जहां पर श्रृद्धा बेसुध हालत में पड़ी थी। नंदकिशोर भी वहीं पड़ा था उनके पास दवा की एक शीशी भी बरामद हुई।
पहाड़ी पर पहुंचकर देखा कि दोनों अचेत पड़े हैं, इसके बाद दोनों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डाक्टर ने श्रद्धा को मृत घोषित कर दिया।
नंदकिशोर को मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर उसे इलाज हेतु जबलपुर रेफर किया गया लेकिन परिवारजन उसे जबलपुर नहीं ले गए इसके उपरांत इलाज के दौरान ही पिता नंद किशोर की भी मौत हो गई।
बताया गया है कि एक सप्ताह पहले पति-पत्नि के बीच विवाद हो गया था, भाई जनकलाल ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले नंदकिशोर व उनकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
विवाद को लेकर उनके बीच अनबन चल रही थी लेकिन उन्होंने अपनी बेटी के साथ जहर का सेवन क्यों किया यह बात किसी को समझ नहीं आ रही है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।