
जबेरा नईदुनिया न्यूज।
ट्राईबल इंडिया टीवी के सीओ जर्नलिस्ट अशोक शरण मुंबई से जबेरा ब्लॉक के ग्राम सिंगौरगढ़ व सिंग्रामपुर पहुंचे। इनके द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जिसकी शूटिंग सिंग्रामपुर व सिंगौरगढ़ में किया जाना है।
अंग्रेजों के लिए लोहे के चने चबाने मजबूर करने वाली व बुलंदी का जज्बा रखने वाली वीरांगना रानी दुर्गावती की राजधानी सिंगौरगढ़ की थी। साथ ही यहां पर आज भी पुरातत्व अवशेष मौजूद है साथ ही उनका किला भी अच्छी हालत में उनके इतिहास की गवाही देता है। अशोक शरण द्वारा इसलिए इस स्थल का चयन फिल्म की शूटिंग के लिए किया गया है उनके साथ उनकी पूरी टीम भी पहुंची है जो सभी क्षेत्रों का चयन कर शूटिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ा रही है। वीरांगना रानी दुर्गावती के वंशज के प्रयासों से यह टीम यहां पहुंची है और अशोक राणा के नेतृत्व में डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार कर रही है।
चौपरा चौबीसा में हुए दोनों मैच रहे रोमांचक
बनवार नईदुनिया न्यूज। ग्राम चौपरा चौबीसा में एमसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित किए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मैच आयोजित किए गए जिसमें पहला मैच चौपरा और पटी मानगढ के बीच हुआ। जिसमें पटी मानगढ ने 12 ओवर में 103 रन बनाए जिसमें दशरथ सिंह ने 55 रन बनाये। इसके जवाब में खेलने उतरी चौपरा की टीम ने महज 8 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की। जिसमें चंद्रभान सिंह ने 7 छक्कों व 5 चौकों की मदद से नाबाद 78 रन की पारी खेलकर मैन आफ द मैच का खिताब मिला। दूसरा मैच सड़क हरदुआ और सिंगपुर के बीच हुआ जिसमें सडक हरदुआ ने पहले खेलते हुए 14 ओवर में 138 रन बनाये, सिंगपुर की टीम अभिषेक के 41 रन व प्रशांत सिंह के 34 रन के बाबजूद 14 ओवर में 120 रन ही बना पाई। सड़क हरदुआ ने यह मैच 18 रन से जीत लिया। मैन आफ द मैच योगेश को मिला जिन्होंने 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।