Damoh News : दमोह नईदुनिया प्रतिनिधि। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के गंगा जमुना हायर सेकंडरी स्कूल में हिजाब मामले से उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी के चलते नाराज कुछ भाजपा नेताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा पर मंगलवार दोपहर स्याही फेंक दी। उनका आरोप है कि जब यह मामला सामने आया तो उस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने आनन-फानन में जांच कर स्कूल को क्लीन चिट दे दी थी।
एसके मिश्रा ने बताया कि मंगलवार दोपहर वे अपने कार्यालय से निकल रहे थे। तभी कुछ लोगों ने पहले उनका वाहन रुकवाया और अचानक उन पर स्याही फेंक दी। मिश्रा का कहना है कि गंगा जमुना स्कूल के मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। स्याही फेंकने वालों में से कुछ के चेहरे मैंने देखे है। इनके कुछ बिल लंबित थे। इन्होंने बिल देरी से जमा किया था, इसलिए भुगतान लैप्स हो गया। संभवत: बदले की भावना से ही यह किया गया होगा।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित गोलू बजाज का कहना है कि गंगा जमुना स्कूल प्रबंधन ने सनातन धर्म का अपमान किया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने पैसे लेकर मामले को रफा-दफा किया है इसलिए उनका मुंह काला करके हमने जवाब दिया है।
तीनों भाजपा नेताओं को नोटिस
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने बताया कि स्याही फेंकने वाले अमित गोलू बजाज, सोशल मीडिया के जिला संयोजक संदीप शर्मा व मोंटी रैकवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा ऐसी घटना का समर्थन नहीं करती।
दमोह के गंगा जमुना स्कूल की घटना के संबन्ध में कानून अपनी कार्रवाई कर रहा है और दोषियों को सजा भी होगी लेकिन भावनाओं में बहकर शासकीय अधिकारी पर स्याही फेंकने जैसे कृत्य करने का अधिकार किसी को भी नहीं है।@BJP4MP इस तरह की किसी भी घटना का समर्थन नहीं करती है।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) June 6, 2023
स्कूल में जबरदस्ती पढ़ाई जाती थी नमाज, कलावा और तिलक पर भी थी रोक
स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि उन्हें जबरदस्ती नमाज पढ़ाई जाती थी। ऐसा न करने पर शिक्षक उन्हें डांटते और मारते थे। एक छात्रा ने बताया कि जो छात्राएं हिजाब पहनकर नहीं जाती थीं, उन्हें डांट पड़ती थी और पिटाई भी होती थी। कई प्रकार की दुआएं स्कूल में पढ़ाई जाती थीं। जब किसी की मौत होती थी, तब स्कूल में नमाज होती थी। कहा जाता था कि मृतक को जन्नत नसीब हो रही है।
Damoh News : जिला शिक्षा अधिकारी ने गंगा जमुना स्कूल को दी थी क्लीन चिट, भाजपा नेताओं ने फेंकी स्याही#DamohNews #MadhyapradeshNews #hijab #GangaJamunaHigherSecondarySchoolhttps://t.co/T8ZLj5sIGw pic.twitter.com/u1PQl1QMVt
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 6, 2023
दमोह में डीईओ के चेहरे पर स्याही पोतना राजनीतिक अराजकता : कांग्रेस
कांग्रेस ने दमोह में जिला शिक्षा अधिकारी के चेहरे पर स्याही पोतने की घटना को राजनीतिक अराजकता बताया है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े कतिपय नेता और एक आयोग के पदाधिकारी धर्म विशेष द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं से मतांतरण के नाम पर वसूली कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह दुष्प्रचार विधानसभा चुनाव को देखते हुए वोटों की फसल काटने के लिए किया जा रहा है। मिश्रा ने पूछा है कि देश-प्रदेश में लव-जिहाद और मतांतरण को लेकर पर्याप्त कानून मौजूद हैं तो उनका पालन क्यों नहीं हो रहा है? यदि ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो 18 साल से प्रदेश में किसकी सरकार है। कुछ वर्ष पूर्व इसी सरकार ने इसी स्कूल को लेकर की गई ऐसी ही शिकायत की जांच के बाद उसे क्लीनचिट दे दी थी।