Damoh News अभाना। प्राथमिक शाला हनुमन डोंगरी के बच्चों सोमवार दोपहर 12.30 बजे रीशेष के समय रतनजोत के बीज खा लिए जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और उनको उल्टी होने लगी। प्राथमिक शाला के शिक्षक चरण पटेल ने 108 की मदद से सभी बच्चों को दमोह स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए साथ में आए। बच्चों की हालत स्थिर बनी हुई है। माता-पिता अपने बच्चों को इस हाल में देखकर चिंता ग्रस्त हैं। करीब 10 बच्चों ने रतनजोत के बीज खाए जिससे उनको उल्टी होने लगी सभी बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले अंग्रेजों से विद्रोह करने वाले एवं मुंडा विद्रोह के जनक और जनजाति आदिवासियों के जननायक भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती आज 15 नवंबर मंगलवर को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम ग्राम इमलिया घाट खर्रा ब्लाक दमोह में होगा। जिसमें गोंड समाज के समाज सेवी, जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, कैबिनेट दर्जा प्राप्त राहुल सिंह लोधी, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ठाकुर शामिल होंगे। आयोजन कमेटी द्वारा सभी से शामिल होने की अपील की गई।
ग्राम बम्होरी में सरपंच परिवार द्वारा आयोजित रामानुजाचार्य स्वामी धराचार्य द्वारा की जा रही श्रीमद भागवत कथा के छठवें दिन श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह का आयोजन हुआ। जगदगुरू स्वामी ने रास पंच अध्याय का वर्णन करते हुए बताया कि महारास में पांच अध्याय हैं। उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण हैं जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है वह भव पार हो जाता है। उन्हें वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती है।
कथा में भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, उधव गोपी संवाद, ऊधव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना, द्वारका की स्थापना व रुक्मिणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण वर्णन किया गया।
कथा के दौरान जगतगुरु श्रीधराचार्य ने कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आव्हान किया और महारास लीला के माध्यम से ही जीवात्मा परमात्मा का ही मिलन हुआ। जीव और ब्रह्म के मिलने को ही महारास कहते हैं रास का तात्पर्य परमानंद की प्राप्ति है परमानंद की अनुभूति करवाई। कथा के दौरान भक्तिमय संगीत ने श्रोताओं को आनंद से परिपूर्ण किया। श्रीकृष्ण-रुक्मिणी की वरमाला पर फूलों की बरसात हुई कथा के दौरान पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी, जनपद सीईओ डा. आरपी पटेल की मौजूदगी रही।