Damoh Crime : नईदुनिया प्रतिनिधि, दमोह। जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेरिया गांव में गुरुवार रात पुरानी रंजिश पर दो पक्षों में विवाद हो गया जिस पर जमकर हथियार, लाठियां चलने से दोनों पक्षों के करीब 7 लोग घायल हो गए। एक पक्ष के 4 तो दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हुए जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। दमोह के नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह, प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी जिला अस्पताल पहुंचे।
एक पक्ष की ओर से घायल हुए लोगों में गजेंद्र लोधी, इंदुर लोधी, छोटू और नरेंद्र लोधी को सिर,हाथ, पैर के अलावा और भी जगह गंभीर चोट आई है। घायल छोटू ने बताया कि हथियार, लाठी, लोहे की रॉड से नेपाल सिंह, भन्नू और नन्नू ने आकर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह लोग किसी तरह जान बचा कर भागे। वहीं दूसरे पक्ष ने भी नोहटा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें नेपाल सिंह, भन्नू और नन्नू लोधी घायल हुए हैं। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नोहटा में किया गया।
घटना की जानकारी लगते ही नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से जानकारी लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश कि चलते दो पक्षों में विवाद हुआ हैए जिसमें गजेंद्र लोधी पक्ष के चार लोग घायल हुए तो दूसरे पक्ष नेपाल सिंह ने नोहटा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जहां दोनों पक्षों की ओर से पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर मामला जांच में लिया है।