मप्र के भितरवार क्षेत्र में जमीन के विवाद में पिता को मारी गोली, मां को भी आई चोट
पुलिस के अनुसार यह मामला पिता और पुत्र के बीच जमीन विवाद का है। दो पुत्रों में से एक जमीन में अपना हिस्सा मांग रहा है। जमीन जोतने के दौरान बेटे ने अपने पिता से विवाद किया। इसके बाद अवैध हथियार से उसने अपने पिता को गोली मार दी।
By Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 24 Jul 2024 12:15:26 PM (IST)
Updated Date: Wed, 24 Jul 2024 12:15:59 PM (IST)
HighLights
- भितरवार के चीनौर थाना क्षेत्र के भोरी की घटना।
- पति-पत्नी को उपचार के लिए ग्वालियर भेजा ।
- गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया बेटा।
नईदुनिया न्यूज, भितरवार। जमीन के विवाद को लेकर पुत्र ने पिता को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना में मां को भी गंभीर चोट आई है। दोनों को उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया है। जहां उनका इलाज जारी है। मामला चीनौर क्षेत्र के ग्राम भोरी का है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर बेटे की तलाश शुरू कर दी है।
चीनौर थाना क्षेत्र के ग्राम भोरी में 60 वर्षीय रमेश पांडे रहते हैं। उनके दो पुत्र हैं। दोनों पुत्रों और पिता के बीच जमीन का बंटवारा हो चुका है। मंगलवार को रमेश पांडे पत्नी के साथ खेत पर अपने हिस्से की जमीन जोतने पहुंचे थे। इसी दौरान उनका छोटा पुत्र रामकुमार पांडे आ गया और जमीन जोतने से मना करने लगा और माता-पिता से अपना हिस्सा मांगने लगा।
पिता- पुत्र में बातचीत से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते बढ़ गया और मारपीट के बाद पुत्र ने पिता पर अवैध हथियार से गोली चला दी। गोली पिता के पेट में लगी है। मां को भी गंभीर चोटे लगी है। गोली मारने के बाद रामकुमार मौके से भाग गया।
इस दौरान आसपास के लोग एकत्रित हुए तो बड़े पुत्र के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तत्काल दोनों घायलों को लेकर ग्वालियर पहुंचे। जहां उनका प्राथमिक उपचार दिया गया। रमेश पांडे के पेट में गोली लगी होने के चलते उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। एडिशनल एसपी देहात निरंजन शर्मा का कहना है की जमीन के विवाद को लेकर पुत्र ने पिता को गोली मारी है। आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।