डबरा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्नेह यात्रा डबरा विकासखंड में तीसरे और अंतिम दिन ग्राम महाराजपुर, रजियावर,खड़वई, चौमों, कल्याणी पहुंची। यात्रा में लगातार जनसहभागिता और जनसमर्थन बढ़ता जा रहा है। समाज के सभी वर्ग मुक्त कंठ से शासन की इस पहल का स्वागत कर रहे है।
यात्रा में पूज्य संत श्री भारतानंद प्रणवानंद सरस्वती, मथुरा से ग्रामीणों ने भाव विभोर होकर यही कहा कि हम तो जीवन भर आपके स्नेह के लिए तरसते रहे। आज आपने स्वयं पधारकर धन्य कर दिया। केवट के पास गंगा तट पर जैसे प्रभु श्रीराम आये थे, उसी तरह संतजन हमारे द्वारे आये हैं।
यात्रा के लिए मप्र जन अभियान परिषद नोडल एजेंसी है। सहभागी के रूप में अखिल विश्व गायत्री परिवार, रामचंद्र मिशन, योग आयोग संस्थान, पतंजलि योग पीठ एवं आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास हैं। पतंजलि योग समिति के सभी कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं। यह ऐतिहासिक है, क्यों कि ऐसा पहले नहीं हुआ। लोगों का उत्साह और उमंग संतजन को भी आश्चर्यचकित कर दे रहा है।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक धर्मेंद्र दीक्षित ने कहा कि स्नेह यात्रा एक उददेश्य और एक भाव को लेकर संचालित की जा रही है। अभी तक यात्रा से मिले फीडबैक को देखते हुए कहा जा सकता है कि यात्रा अपने उददेश्य और भाव में सार्थकता प्रदान कर रही है।
लोगों की सहभागिता और संतजनों का सानिध्य यात्रा को सफल बनाने में एक महत्वपूर्ण पहलू है। निरंतर यात्रा में हो रही भागीदारी दर्शाती है कि शासन के प्रयास सफल साबित हों रहें है। स्नेह यात्रा में ग्राम वासियों और विद्यार्थियों को जिला योग प्रभारी और विकासखंड योग प्रभारी ने योग और ध्यान कराया जाता है। आज स्नेह यात्रा भितरवार में प्रवेश करेगी।
इस अवसर धर्मेंद्र दीक्षित जिला समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, सोहन सिंह भदोरिया विकासखंड समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, दिनेश चाकरकर जिला योग प्रभारी, मो.रईस खान, धीरेंद्र शर्मा, योगेश शर्मा, देवेंद्र कुशवाह, विशाल सिंह, अशोक शर्मा, जयदयाल शर्मा विकासखंड योग प्रभारी, हार्टफुलनेस की श्री रुस्तम सिंह गुर्जर, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था कुवैलपुर युवक मंडल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जनकपुर, नगर विकास प्रस्फुटन समिति बिलौआ, पर्यावरण मित्र मंडल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कल्याणी, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के युवा साथी और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।