Dabra Crime: मायके पहुंचा प्रेमी, प्रेमिका के भाई को मारी गोली, बोला- चल मेरे साथा नहीं तो तेरा....
रक्सा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खैरा निवासी अंगद पाल (22) पुत्र गोपाल पाल घर पर रहकर खेती करता था। उसकी बड़ी बहन रीना की शादी लगभग 10 साल पहले डबरा (ग्वालियर) में हुई थी।
By Paras Pandey
Edited By: Paras Pandey
Publish Date: Sat, 24 Feb 2024 05:06:39 PM (IST)
Updated Date: Sat, 24 Feb 2024 05:06:39 PM (IST)
डबरा की विवाहिता के मायके पहुंचा प्रेमी, भाई को मार डाला HighLights
- विवाहिता ने साथ चलने से इनकार किया तो प्रेमी ने मारी गोली, भाई की मौत
- विवाह के 10 वर्ष बाद प्रेमी के साथ भाग गई थी बहन, पुलिस ने किया था बरामद
- डबरा का युवक दतिया के साथी के साथ झांसी में प्रेमिका को मायके गया था
झाँसी/डबरा, नईदुनिया प्रतिनिधि। मायके में रह रही विवाहित बहन को साथ ले जाने को उसका प्रेमी आया तो भाई बीच में आ गया। बहन ने प्रेमी के साथ जाने से इनकार कर दिया तो विवाद होने लगा। इस हंगामे में बहन के प्रेमी ने तमंचे से भाई पर गोली चला दी। इससे भाई की मौत हो गई। ग्रामीणों ने गोली चलाने वाले प्रेमी व उसके साथी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
रक्सा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खैरा निवासी अंगद पाल (22) पुत्र गोपाल पाल घर पर रहकर खेती करता था। उसकी बड़ी बहन रीना की शादी लगभग 10 साल पहले डबरा (ग्वालियर) में हुई थी। पति संतोष पाल राजस्थान में काम करने के कारण बाहर रहता था। घर पर रीना, उसकी सास व ननद ही रहते थे।
शादी के 10 साल बाद रीना को अपने यहां किराए से रहने वाले मूलत: डबरा के ग्राम पिछोर निवासी जितेन्द्र पाल से प्रेम हो गया। दोनों 14 फरवरी को घर से भाग गए। रीना के पति ने इसकी सूचना डबरा पुलिस को दी और पुलिस उन्हें 19 फरवरी को पकड़कर थाने ले आई। डबरा के थाने में पंचायत हुई और रीना ने अपने प्रेमी के पक्ष में बयान दे दिया कि वह अपनी मर्जी से उसके साथ गई थी।
इसके बाद डबरा पुलिस ने रीना को उसके कहने पर मायके वालों के साथ झांसी के ग्राम खैरा भेज दिया गया। 23 फरवरी को रीना का प्रेमी जितेन्द्र पाल अपने साथी दतिया के गोराघाट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गढ़ी निवासी बृजकिशोर के साथ मोटरसाइकिल से खैरा गांव उसके घर आ गया। रीना के भाई उमेश ने बताया कि वह घर में खाना खा रहा था। इसी दौरान बाहर उसकी बहन के चीखने की आवाज आई।
उमेश और अंगद बाहर की ओर भागे तो देखा कि जितेन्द्र व बृजकिशोर उसके साथ जबरदस्ती करते हुए रीना को अपने साथ चलने के लिए धमका रहे थे। बहन के इनकार करने पर जितेन्द्र हंगामा करने लगा। अंगद पाल ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह मारपीट करने लगा। हंगामा होते देख परिवार व आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए।
खुद को घिरते देख जितेन्द्र ने तमंचा निकाल लिया और अंगद की ओर करते हुए उसे गोली मारने की धमकी दी। अंगद ने धमकी को दरकिनार करते हुए उसे पकड़ने की कोशिश की। इस पर जितेंद्र ने उसे तमंचे से गोली मार दी। गोली लगते ही अंगद गिर गया।
आसपास खड़े लोगों ने जितेन्द्र व उसके साथी बृजकिशोर को पकड़कर मारपीट कर दी। घटना की सूचना पाकर रक्सा पुलिस मौके पर पहुँच गई। अंगद को घायलावस्था में मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहाँ परीक्षण के उपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नवविवाहिता के माँग से मिटा सिन्दूर
अंगद तीन भाई-बहनों में दूसरे नम्बर का था। सबसे बड़ी रीना है, फिर अंगद और उमेश हैं। अभी 6 फरवरी को अंगद की शादी रजनी से हुई थी। शादी में आरोपी जितेन्द्र भी आया था।
इसके बाद रीना अपनी 7 साल की बेटी और 5 साल के बेटे को लेकर ससुराल चली गई थी। शादी के बाद से घर में खुशियों का माहौल था। आज अंगद की हत्या के बाद परिवार में मातम छा गया। नवविवाहिता रजनी के साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इन्होंने कहा
'शादीशुदा बहन को ले जाने आए उसके के प्रेमी द्वारा भाई अंगद को तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।' - ज्ञानेन्द्र कुमार एसपी (सिटी)