नईदुनिया प्रतिनिधि, छिंदवाड़ा। एक युवक ने पिता के साथ मामूली विवाद पर फावड़े से हमला कर दिया, जिसके बाद घायल पिता अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बटकाखापा धनोरा चौकी के डोरली गांव में चेतु ऊईके अपने बैल को नहलाने की बात को लेकर बेटे गोलू से नाराज थे। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और गुस्से में आकर युवक ने अपने पिता पर फावड़ा से वार कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चेतु ऊईके को अमरवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपित बेटे कृष्ण कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है।
बटकाखापा थाना प्रभारी चरणलाल ऊईके और धनौरा चौकी प्रभारी अहिरवार भगवानदास ऊईके ने घटनास्थल का मुआयना किया है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर किस बात पर इतना बड़ा विवाद हुआ और हत्या तक क्यों पहुंची। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा।
डोरली गांव में रहवने वाले सुखमन उइके ने अपने बेटे कृष्ण कुमार को कहा था कि गोवर्धन पूजा के लिए बैलों को सजा लो। पुत्र ने बैलों को तो सजाया नहीं उलटे पिता से विवाद कर लिया। इस दौरान आरोपित ने अपने पिता के सिर पर फावड़ा मार दिया, जिससे बुरी तरह जख्मी हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के आंगन में जख्मी हालत में पड़े सुखमन को अमरवाड़ा पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। परिवारजनों के बयान लेने के बाद आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।