रीवा से झांसी जा रही बस डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी, एक बच्चे की मौत
रीवा से चलकर झांसी को जा रही एक सवारी बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है।बस में करीब 40 लोग सवार थे। घटना रविवार सोमवार रात करीब 2:00 बजे की है। अभी बस को उठाने का काम चल रहा है।
By Bharat Sharma
Publish Date: Mon, 28 Oct 2024 09:54:57 AM (IST)
Updated Date: Mon, 28 Oct 2024 10:18:03 AM (IST)
बागेश्वर तिगडडा के पास पलटी बस। HighLights
- बस के डिवायडर से टकराने के 25 से ज्यादा यात्री हुए घायल
- झांसी खजुराहो हाईवे पर बागेश्वर धाम तिगड्डा के पास हादसा
- घटना एक ट्रक की वजह से हुई और बस खाई में पलट गई
नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर। रीवा से चलकर झांसी को जा रही एक सवारी बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है। 25 से ज्यादा लो ग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। यह हादसा एक ट्रक के कारण हुआ। जिसे बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर से टकरा गई और बाद में पलट गई।
बस में करीब 40 लोग सवार थे। घटना रविवार सोमवार रात करीब 2:00 बजे की है। बस पलटने की सूचना मिलते ही बमीठा पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अभी बस को उठाने का काम चल रहा है। कोई और तो हताहत नहीं हुआ है इसकी भी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। बमीठा थाना प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार ने बताया कि घटना आधी रात की है। बस अनि यंत्रित होकर हाईवे से नीचे उतर गई और एक खाई में जाकर पलट गई। घटना के बाद घायलों को निकाला गया और तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया है।