Ken-Betwa Link Project छतरपुर। बुंदेलखंड की राजनीति में गर्माहट ला देने वाली केन बेतवा लिंक परियोजना का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद फिर जाग उठी है। जो काम कागजों में धीमी रफ्तार से चल रहा था वह स्पीड पकड़ चुका है। अब खबर है कि पीएम मोदी अगले महीने यानी पांच अक्टूबर को खजुराहो के स्टेडियम में विशेष आयोजन होने जा रहा है जिसमें पीएम मोदी आएंगे जो करीब 44 हजार 605 करोड़ की केन बेतवा लिंक परियोजना के काम का शुभारंभ करेंगे।
नगर पालिका स्टेडियम की साफ सफाई में जुट गई है। लेकिन लोगों को अब तब विश्वास होगा जब केन बेतवा जोड़ने का काम शुरू हो जाएगा। क्योंकि इस परियोजना का काम करीब 17 साल बाद भी शुरू नहीं हो सका है। हर साल विधानसभा चुनाव आते हैं और केन बेतवा का मुद्दा गर्म हो जाता है। लेकिन चुनाव होने के बाद फिर प्रोजेक्ट कछुआ चाल में आ जाता है।
इधर जो लोग इस परियोजना से प्रभावित हो रहे हैं वो अपना हक पाने के लिए चक्कर काटते रहते हैं। क्योंकि दो महीने पहले केन बेतवा लिंक परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले गांवों के ग्रामीण जिला मुख्यालय पर अपना हक पाने के लिए डेरा डाले रहे। लेकिन उनको हक की जगह पुलिस की लाठियां खानी पड़ी और उनको खदेड़ दिया गया।
डूब क्षेत्र में प्रभावित होने वाले गांव के ग्रामीण आरोप लगा चुके हैं कि उनके यहां कोई सर्वे करने तक नहीं आया। किसका खेत डूब में आया किसका घर चला गया इसकी जानकारी तक लोगों को नहीं मिल सकी। इस मुआवजे को मांगने के लिए लोग जिला प्रशासन के यहां गुहार तक लगा चुके हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी। ऐसे हालातों से परेशान होकर अब लोगों को काम शुरू होने और मुआवजा मिलेगा तब ही वह जान सकेंगे कि केन बेतवा का काम शुरू हो चुका है। तीन विधानसभा चुनाव देख चुकी यह परियोजना का काम चुनाव नजदीक आते ही तेजी से चलना शुरू हो जाता है उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।
आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के प्रधानमंत्रित्व काल में जब देश की 37 नदियों को आपस में जोड़ने का फैसला लिया गया तो उनमे से एक केन बेतवा परियोजना भी थी। देश की वह परियोजना है, जिसे सबसे पहले शुरू होना है। परियोजना के सर्वेक्षण कार्य पर 44 हजार करोड़ रुपये ,व्यय किये जाने हैं। करीब छह हजार करोड़ की लागत से इस परियोजना का मुख्य बांध पन्ना टाइगर रिजर्व के ढोढन गांव में बनना है। जहां छतरपुर जिले के करीब आठ गांव डूब में आ रहे हैं।
जब तक कार्यक्रम तय होकर नहीं आ जाएगा कुछ कहा नहीं जा सकता है। सूचना है कि पीएम मोदी का खजुराहो में विशेष कार्यक्रम होगा। जिसे लेकर शुरूआती तैयारियां की जा रही हैं। -जीएस पटेल, एसडीएम, खजुराहो