
छतरपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अभी बारिश का दौर जारी है। पिछले सप्ताह से एक या दो दिन छोड़कर बादल बरस रहे हैं। तीन दिन पहले हुई बारिश के बाद शनिवार को दोपहर के समय अचानक बादल छाए और करीब आधे घंटे तक जमकर बरसे। अचानक बारिश होने से मौसम का मिजाज भी बदल गया था। दोपहर के समय तेज धूप और गर्मी लोगों का पसीना छुड़ा रही थी उससे बादलों ने बरसकर राहत दी।
अभी जिले में बारिश की दरकार है। क्योंकि भले ही बादलों की मेहरबानी बनी रही हो लेकिन औसत बारिश का आंकड़े पार नहीं हो सका है। अभी करीब 16 एममए बारिश होगी तब औसत बारिश पर आंकड़ा पहुंचेगा। अभी 768 एमएम बारिश ही हो पाई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश का सिस्टम बना हुआ है। इस कारण बादल बरसते रहेंगे। बुंदेलखंड के पड़ोसी जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इसी बदलते मौसमी सिस्टम का कारण है कि शनिवार को अचानक बारिश हुई और फिर बूंदाबांदी होती रही।
.jpg)
बुंदेलखंड में घना जंगल है इसके बाद भी यहां बारिश कम हो पाती है। कई बार तो बुंदेलखंड को सूखे के दौर से गुजरना पड़ा है। यही हाल छतरपुर जिले का है। जहां बकस्वाहा, बिजावर, हरपालपुर क्षेत्र में घना जंगल है। इसके बाद भी जिले को सूखे से जूझना पड़ता है। यहीं कारण है कि किसानों की जमीनें पानी की कमी के चलते उपजाऊ नहीं हो पाती और सूखे की भेंट चढ़ जाती हैं। इस बार बारिश से जलाशय पूरे नहीं भर पाए हैं। अंचल में तेज बारिश होने से ही जलाशयों में जलभराव बढ़ता है।
मुनेंद्र गुप्ता, एसडीओ, सिंचाई विभाग छतरपुर