Bageshwar Dam : बागेश्वर धाम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मौजूदगी में 220 लोगों ने की घर वापसी
Bageshwar Dam: घर वापसी के लिए आए लोगों को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर शास्त्री ने आशीर्वाद स्वरूप पीली पट्टिका पहनाकर उनकी घर वापसी कराई।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Sun, 19 Feb 2023 09:27:31 PM (IST)
Updated Date: Mon, 20 Feb 2023 12:48:01 PM (IST)
Bageshwar Dam Bageshwar Dam : छतरपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में नवकुंडीय यज्ञ के समापन पर सागर जिले के टपरियन, बनापुर, बम्हौरी, चितोरा गांव से चार बसों में पहुंचे 220 लोगों ने सनातन धर्म को पुन: अपनाकर घर वापसी की है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सभी को मंच पर बुलाया।
बागेश्वर धाम के मीडिया समन्वयक कमल अवस्थी ने बताया कि घर वापसी के लिए आए लोगों को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर शास्त्री ने आशीर्वाद स्वरूप पीली पट्टिका पहनाकर उनकी घर वापसी कराई।
इनमें कुल 62 परिवारों को लोग शामिल हैं। ये लगभग दो साल से मिशनरियों के संपर्क में आकर चर्च जाने लगे थे। इन लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया था, लेकिन अब वे अपने मूल धर्म में वापस आ गए हैं।
जानकारी के अनुसार दोपहर में बड़ी संख्या में लोग बसों में सवार होकर बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां पिछले कुछ दिनों से सामूहिक विवाह के साथ ही अन्य धार्मिक आयोजन भी चल रहे हैं। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने घर वापसी करने वालों को संबोधित किया।