Burhanpur News: पुलिस ने बाकड़ी क्षेत्र में बने वन अतिक्रमणकारियों के चालीस मकान ढहाए
Burhanpur News: तीसरे दिन भी वन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Mon, 10 Apr 2023 11:59:11 AM (IST)
Updated Date: Mon, 10 Apr 2023 07:00:59 PM (IST)
Burhanpur News: बुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। वन परिक्षेत्र नेपानगर के जंगलों की अवैध कटाई कर सैकड़ों एकड़ वनभूमि पर कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शुरू हुई पुलिस कार्रवाई सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रही। सोमवार को पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा के नेतृत्व में पुलिस बल ने बाकड़ी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान चालीस मकान तोड़े गए।
खास बात यह थी कि इनमें से अधिकांश मकान अतिक्रमणकारियों के नेताओं फूल सिंह, रेवसिंह, नंदराम, सदू, कोटवार और उनसे जुड़े लोगों के थे। एक हजार से ज्यादा पुलिस जवानों और आठ बुलडोजरों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवाड़ पटेल फूल सिंह ने जामुन नाला के पास आलीशान मकान बना रखा था। साथ ही कब्जे वाली करीब 40 एकड़ वन भूमि पर मक्का फसल बो रखी थी। पुलिस ने सब कुछ बलडोजर से नष्ट कर दिया है। इस क्षेत्र में उसके तीन से चार मकान थे। इनमें से एक प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान भी था। इसे छोड़ दिया गया है। कार्रवाई के दौरान डीआइजी खरगोन तिलक सिंह और कलेक्टर भव्या मित्तल भी मौजूद थीं। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जंगल की अवैध कटाई और वन भूमि पर कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थाने पर हमला करने वाले फरार
नेपानगर पुलिस थाने पर हमला हुए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक हमलावर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। सूत्रों के मुताबिक अतिक्रमण हटाने के साथ ही पुलिस की कुछ टीमें उनकी तलाश भी कर रही हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है। ज्ञात हो कि छह अप्रैल की रात तीन बजे के आसपास साठ से ज्यादा अतिक्रमणकारियों ने नेपानगर थाने में हमला कर दिया था। जाते समय वे लाकअप में बंद बाकड़ी वन चौकी से बंदूक लूट कांड के आरोपित हेमा मेघवाल सहित तीन लोगों को छुड़ा ले गए थे। अब तक हेमा की गिरफ्तारी भी नहीं हो सकी है।