नेपानगर रेलवे स्टेशन : पटाखे फूटते ही ट्रेन चालक हुआ सचेत, हादसा टला
नेपानगर रेलवे स्टेशन : रेल पटरी पर छह इंच का गैप दिखते ही चाबीदार ने दिखाई सूझबूझ।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 30 Jan 2019 11:00:08 PM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Jan 2019 11:08:13 PM (IST)
नेपानगर (बुरहानपुर)। नेपानगर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर मांडवा-सागफाटा स्टेशनों के बीच खंभा नंबर 533-30 से 32 के बीच पटरी पर छह इंच का गैप आ गया था। चाबीदार हरीप्रसाद की तत्परता से हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस के गुजरने के कुछ देर पूर्व जब चाबीदार हरीप्रसाद प्रतिदिन की तरह टेशनों के बीच ट्रैक की जांच के लिए निकला, उसे पटरी में गैप दिखाई दिया।
कुछ समझ पाता इससे पूर्व गाड़ी की आवाज सुनाई दी उसने तत्काल रेल ट्रैक पर पटाखे बिछाए और चालक को सूचना दी। पटाखे फूटने पर ट्रेन चालक सचेत हो गया और रेल रोकी।
स्टेशन मास्टर आसाराम नागवंशी ने बताया कि चाबीदार के पास आपातकाल के लिए विशेष पटाखे रहते हैं। गाड़ी गुजरते ही पटाखे फूटे, जिससे चालक सचेत हो गया। बाद में पटरी के गैप को सुधरवाया गया। लगभग एक घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।