Burhanpur News: Burhanpur News: बुरहानपुर। नेपानगर थाने में हमला कर तीन आरोपितों को छुड़ा ले जाने वाले हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार सुबह से ही भारी पुलिस बल सीवल गांव में एकत्र हो गया था। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा खुद आपरेशन का नेतृत्व कर रहे हैं। पुलिस ने फरार हुए हेमा मेघवाल के सीवल गांव में बने 3 बड़े मकानों को तोड़ दिया गया है। शेष अतिक्रमणकारियों के मकान तोड़ने की तैयारी चल रही है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मीडिया कर्मियों को गांव में जाने से रोक दिया है। सीवल गांव के बाहर ही मीडिया कर्मी प्रतीक्षा कर रहे हैं।
Burhanpur News: नेपानगर थाने से अतिक्रमणकारियों द्वारा छुड़ाए गए हेमा मेघवाल के घर पर चला बुलडोजर https://t.co/4nHGPkopQ7#Burhanpur #MadhyaPradesh #MPNews pic.twitter.com/Rqqhv7in5F
— NaiDunia (@Nai_Dunia) April 8, 2023
इस बीच गांव में दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें कालू बाबरीया उम्र 30 वर्ष बंदूक का छर्रा लगा है। बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि फूल सिंह और कालू का नवाड को लेकर विवाद हुआ था। जिला अस्पताल में भर्ती युवक के मजिस्ट्रेट ने बयान लिए, बयान में घायल कालू ने बताया फूल सिंह ने छर्रे वाली बंदूक से किया हमला। नवाड को लेकर दोनों में चल रहा था विवाद।युवक का नेपानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय बुरहापुर किया रेफर किया गया है।
जिला प्रशासन ने सीवल, पानखेड़ा सहित आसपास के गांव में धारा 144 लागू कर दी है। जिसके चलते गांव का कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल रहा है। इसके अलावा कुछ लोगों को हिरासत में लेने की खबर भी मिली है। दूसरी ओर सर्वदलीय मंच ने सुबह 9 बजे से नेपा थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सौंपे गए ज्ञापन के मुताबिक नगर का पूरा बाजार बंद है धरना प्रदर्शन कर रहे व्यापारी और नागरिक नारेबाजी भी कर रहे हैं।