Burhanpur News: बुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बुधवार को जिला प्रशासन ने वनों की अवैध कटाई के लिए चर्चित रहे नेपानगर के बाकड़ी गांव में चौपाल लगा कर ग्रामीणों से संवाद किया। कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी राहुल लोढ़ा और डीएफओ विजय सिंह ने अलग-अलग न सिर्फ उनसे संवाद कर वनों का महत्व बताया बल्कि उनकी समस्याएं भी सुनीं।
Burhanpur News: अवैध कटाई के लिए चर्चित बाकड़ी गांव में प्रशासन ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया#mpnews #burhanpurnews #Naidunia https://t.co/mA0WoNaltd pic.twitter.com/BoJiyRr7bA
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 3, 2023
ग्रामीणों को वन कटाई और अतिक्रमण से दूर रखने के लिए प्रशासन ने हनुमानजी के चित्र के सामने शपथ दिलाई कि अब वे न खुद वन काटेंगे और न किसी को काटने देंगे। कहा बाकड़ी में फिर पौधे लगाएंगे और उनकी रक्षा करेंगे। आगे से किसी के बहकावे में नहीं आएंगे और वन तथा पुलिसकर्मियों पर हमला भी नहीं करेंगे।
ग्रामीणों को अधिकारियों ने बताया कि वनों को संरक्षित करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। इस दौरान कलेक्टर ने हिदायत भी दी है कि किसी भी शासकीय संपत्ति व कर्मचारी को नुकसान नहीं पहुंचाएं। वर्ष 2005 के बाद के वनाधिकार पट्टों का पूर्ण सत्यापन कर अधिनियम के अनुसार नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।