MPPSC Exam: बेटी ने पूरा किया पिता का सपना, पहली बार में ही पीएससी परीक्षा पास कर बनी असिस्टेंट कमिश्नर
MPPSC Exam: प्रधान आरक्षक की बेटी योगिता ने 2019 में भाई सागर के साथ दी थी परीक्षा, भाई भी हो गए थे पास, लेकिन साक्षात्कार से पहले उनका निधन हो गया।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 11 Jan 2024 09:53:15 AM (IST)
Updated Date: Thu, 11 Jan 2024 10:57:33 AM (IST)
परिवार के साथ बैठी योगिता वर्मा। HighLights
- परीक्षा के लिए उसने कोचिंग का सहारा नहीं लिया।
- अपने भाई, बहन और सहयोगियों से तैयारी के लिए मदद ली थी।
- प्रारंभिक शिक्षा सेवासदन स्कूल से हुई और स्नातक भी बुरहानपुर से किया।
MPPSC Exam: नईदुनिया प्रतिनिधि, बुरहानपुर। पुलिस विभाग में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम गोपाल वर्मा की बेटी योगिता वर्मा मप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर सहकारिता विभाग में सहायक आयुक्त बनी है। योगिता ने वर्ष 2019 में अपने भाई सागर वर्मा के साथ यह परीक्षा दी थी। सागर ने भी परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन साक्षात्कार से पहले ही उसका निधन हो गया था।
गत दिवस आए परिणाम में योगिता ने 65वीं रैंक हासिल की है। रविवार को पुलिस विभाग के अफसरों व कर्मचारियों ने बुरहानपुर पुलिस लाइन स्थित योगिता के घर पहुंच कर बधाई दी। योगिता ने बताया कि उसने पहले प्रयास में ही यह सफलता पाई है।
एमपी पीएससी परीक्षा के लिए उसने कोचिंग का सहारा नहीं लिया था। अपने भाई, बहन और सहयोगियों से तैयारी के लिए मदद ली थी। योगिता की प्रारंभिक शिक्षा सेवासदन स्कूल से हुई और स्नातक भी यहीं से किया। पिता रामगोपाल वर्मा ने बेटी की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि उसने वर्षों पुराना सपना पूरा कर दिया।