Burhanpur Crime News: वन कटाई के आरोपितों ने पुलिस के सामने उगले कई राज, कोरोना काल में जमकर काटे पेड़
हेमा और फूलसिंग ने कोरोना काल में जमकर कटवाया था जंगल।पूछताछ में फिर सामने आया माधुरी बेन का नाम, पुलिस कर रही जांच।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 27 Apr 2023 07:30:27 PM (IST)
Updated Date: Thu, 27 Apr 2023 07:30:27 PM (IST)
Burhanpur Crime News: बुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। वन परिक्षेत्र नेपानगर में अवैध वन कटाई सहित अन्य अपराधों में लिप्त रहे हेमा मेघवाल और फूलसिंग ने पूछताछ में पुलिस के सामने कई राज उगले हैं। हेमा मेघवाल ने बताया है कि कोरोना काल में 2019 में वन विभाग का अमला पूरी तरह निष्क्रिय था। इसी दौरान उन्होंने चारणवाड़ी और बाकड़ी के आसपास के जंगल की अंधाधुंध कटाई करवाई थी।
पहले उसने चारणवाड़ी स्थित अपने घर से पचास मीटर दूर का जंगल काट कर खेती की जमीन तैयार की। इस पर वन विभाग ने जब कुछ नहीं किया तो उसका हौसला बढ़ गया। इसी बीच उसे फूलसिंग और जागृत आदिवासी दलित संगठन के अनंतराम अवासे का साथ मिल गया। जिससे जंगल की कटाई और तेजी से शुरू हो गई। जंगल की अवैध कटाई में एक बार फिर जागृत आदिवासी दलित संगठन की प्रमुख माधुरी बेन का नाम सामने आया है।
हेमा ने खुलासा किया है कि वह भी माधुरी बेन से मिला था और उन्होंने वन कटाई के दौरान काफी सहयोग भी किया था। बाद में गांव के अन्य लोग भी हेमा के साथ हो लिए और सामूहिक रूप से जंगल की कटाई के साथ ही वन और पुलिसकर्मियों पर हमले करने शुरू कर दिए थे। उन्हें संगठन की मुखिया ने समझाया था कि एकसाथ जब सात सौ लोग कोई काम करेंगे तो कोई कुछ नहीं कर पाएगा। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा का कहना है कि वे माधुरी बेन की भूमिका को लेकर जांच कर रहे हैं।
थाने से छुड़ाया गया मगन भी गिरफ्तार
हेमा मेघवाल के साथ अतिक्रमणकारियों ने लाकअप में बंद मगन सोलंकी को भी छुड़ा लिया था। नेपानगर पुलिस ने गुरुवार को उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि मगन की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया था। उसे न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से जेल भेज दिया गया है। थाने पर हमले के मामले में अब तक 88 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।